कालेज को 30 कनाल भूमि दान

By: Feb 19th, 2018 12:10 am

गरली— गरली के निकटवर्ती ग्राम पचायत कूहना के 100 वर्षीय बुजुर्ग बाबू राम शर्मा के चार बेटों अमर चंद शर्मा, सतीश कुमार शर्मा, शिव राम व पोते सजीव कुमार शर्मा ने यहां प्रदेश सरकार द्वारा खोले जा रहे बी फार्मेसी कालेज को अपनी करीब तीस कनाल महंगी मलकीती भूमि दान देकर जिला कांगड़ा में ही नहीं समूचे हिमाचल भर में एक नई मिसाल कायम की है, जिसके लिए न केवल हर ग्रामीण को इन जमीन दानबीरों की हिम्मत को देखते हुए नई सीख लेनी होगी, बल्कि प्रदेश सरकार को भी चाहिए  कि वह किसी विशेष दिन उक्त दानबीर लोगों के प्रति कोई नई पहल करे। जसबां परागपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि उद्योग एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिह ठाकुर के भरपूर प्रयासों से  प्रदेश सरकार ने यहां तहसील कार्यालय रक्कड़ के निकट तमाम छात्र छात्राओं की सुविधा हेतु बी फार्मेसी कालेज अतिशिघ्र खोलने के निर्देश जारी किए हैं, लेकिन इस सरकारी संस्थान को खोलने के लिए करीब 25 से तीस कनाल भूमि की जरूतत थी और एक साथ इतनी ज्यादा भूमि का बंदोबस्त करना बेहद मुशिकल ही, बल्कि न मुमकिन था, लेकिन गांव कूहना के उक्त दानबीरों ने पैसों के लालच की परवाह किए बगैर अपनी महंगी उपजाऊ भूमि देकर जो उपकार किया है इसे यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले तमाम छात्र ताऊम्र याद रखेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App