गगल एयरपोर्ट को 11.20 करोड़ घाटा

By: Feb 21st, 2018 12:04 am

गगल— गगल एयरपोर्ट पर इस वर्ष 11 करोड़ 20 लाख का घाटा हुआ है। हवाई अड्डा के निदेशक सोनम नोरवू ने बताया कि मार्च, 2017 से अब तक गगल हवाई अड्डे पर13 करोड़ पांच लाख रुपए खर्च हुए हैं और आमदनी के सिर्फ  एक करोड़ 85 लाख रुपए ही हुई है। इस वर्ष भी पिछले कई वर्षों की तरह गगल हवाई अड्डे को करोड़ो का ही घाटा हुआ। उन्होंने बताया कि गगल हवाई अड्डे पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन, बिजली-टेलिफोन बिलों का भुगतान भी हवाई अड्डा अथारिटी ही करती है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल पुलिस के 26 जवानों व 18 होम गार्ड का वेतन भी हवाई अड्डा प्रशासन ही वहन करता है। ध्यान रहे कि यह घाटा और भी बढ़ जाएगा, जब गगल हवाई अड्डे पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या 26 से बढ़ कर 56 हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App