गिब्स ने उड़ाया अश्विन का मजाक, पड़ा महंगा

By: Feb 20th, 2018 12:05 am

नई दिल्ली – साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्शल गिब्स को भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर का मजाक उड़ाना महंगा पड़ गया। गिब्स ने अश्विन के जूतों पर कमेंट किया, जिसके बाद अश्विन ने उन्हें फिक्सिंग कांड की याद दिला दी। दरअसल रविचंद्रन अश्विन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सोमवार को नाइकी के एक खास जूते का प्रोमोशन किया था। इस प्रोमोशन में अश्विन ने नाइकी के इस जूते के तारीफ की है। अश्विन के इस पोस्ट पर हर्शल गिब्स ने फिरकी ले ली। गिब्स ने लिखा कि उम्मीद करता हूं कि अब इन जूतो को पहनकर तुम पहले से थोड़ा और तेज दौड़ोगे अश्विन। इसके साथ गिब्स ने एक हंसता हुआ स्माइली बना दिया। अश्विन ने गिब्स के इस मजाक को शायद सीरियस ले लिया और उन्होंने लिखा कि इतना तेज नहीं, जितने तेज आप थे दोस्त, दुर्भाग्य से मैं उतना सुखी नहीं रहा, जितने तुम, लेकिन सौभाग्य से मुझे वह नैतिक ज्ञान जरूर मिला, जिसमें मैंने सीखा कि जिस खेल से आपको भोजन मिले मैंने उसे फिक्स करना नहीं सीखा। हर्शल गिब्स को अश्विन से ऐसे रिप्लाई की आशा नहीं थी। गिब्स ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि मुझे लगता है कि शायद तुम मजाक नहीं सह सकते, इसे यहीं खत्म करते हैं। इसके बाद अश्विन ने एक बार फिर गिब्स को इसका जवाब दिया। इस बार अश्विन ने लिखा कि मैं बता दूं कि मेरा रिप्लाई भी एक मजाक ही था, लेकिन देखो लोगो ने और आपने भी इसे किस तरह लिया। दोस्त मैं ऐसे मजाक के लिए बिलकुल तैयार हूं, हम कभी भोजन पर बैठकर इस मुद्दे पर बात करेंगे। इसके कुछ देर बाद अश्विन ने एक बार फिर एक और ट्वीट कर अपनी बात को रखा। इस बार अश्विन ने अपने इस नए ट्वीट में कहा कि जो चीजें मेरे लिए संवेदनशील है, वह किसी दूसरे के लिए नहीं होंगी, और जो चीजें आपके लिए संवेदनशील हैं, वह मेरे लिए नहीं होंगी। मैं अपने फैंस का आदर करना चाहता हूं और इस ट्वीट के क्रम को यहीं खत्म करते हैं और इस तरह मेरे सभी विरोधियों के लिए यह मनोरंजन यहीं खत्म होता है। फिर मिलते हैं। इसके बाद अश्विन ने इन शब्दों के साथ एक हंसता हुआ स्माइली बनाकर अपना यह ट्वीट खत्म किया।

डिलीट किया ट्वीट

अंत में अश्विन ने विवादित ट्वीट को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया और बाद में एक और ट्वीट कर सफाई दी कि वह इस प्रकरण की शुरुआत से ही मजाक कर रहे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App