गैस एजेंसी धारक वाहन में रखें डिटिजल पैमाना

By: Feb 21st, 2018 12:05 am

पालमपुर —खाद्य पूर्ति विभाग तथा मापतोल विभाग पालमपुर ने संयुक्त रूप से रूप से गैस एजेंसियों के वितरण वाहनों का  निरीक्षण किया। इसमें गैस के कम होने के बारे जो शिकायतें प्राप्त हो रही थी मैं औचक निरीक्षण करके सिलेंडरों को तोला गया, जिसमें एक सिलेंडर औसत भार से कम पाया गया, जिसको भी सीज किया गया। वह एक अन्य गैस एजेंसी जिसमें की वितरण वाहन में जो पैमाना  गैस सिलेंडर को  तोलने के लिए  रखा गया था, वह निर्धारित मापदंड के अनुसार नहीं पाया गया, जिसे भी सीज किया गया।इस निरीक्षण में निरीक्षक माप तोल आलोक वालिया पालमपुर व निरीक्षक मनजीत सिंह भवारना संयुक्त रूप से इस मुहिम में शामिल रहे। विदित रहे कि पिछले कुछ दिनों में गैस के सिलेंडर में गैस कम होने के कारण प्रदेश भर में जो शिकायतें प्राप्त हुई थी, उसी पर कार्रवाई करते हुए यह पूरे जिला कांगड़ा एवं पूरे प्रदेश में कार्रवाई अमल में लाई गई है, जिससे की उपभोक्ताओं को  सही माप में सिलेंडर मिल सके। यह मुहिम आने वाले समय में भी जारी रहेगी। सरकार का उद्देश्य उपभोक्ताओं को न्याय प्रदान करना है, जिसमें यह भी एक कड़ी है सभी गैस एजेंसी धारकों को यह निर्देश दिए गए कि वह डिजिटल पैमाना अपने वितरण वाहन में रखें। यह पैमाना संबंधित विभाग द्वारा पारित होना आवश्यक है, जिससे कि उपभोक्ता मौके पर अपना अपना गैस सिलेंडर तोलकर कर ले सके। सिलेंडर का अपना भार सिलेंडर के बाहर लिखा होता है, जिसमें 14 प्वाइंट दो किलो और जोड़ कर कुल बाहर निकाला जा सकता है तथा अगर वह बाहर बराबर हुआ, तो आप वह सिलेंडर सही होने पर वितरण वाहन से ले सकते हैं। इससे कम भार होने पर आप इसकी शिकायत संबंधित विभाग से करें, ताकि आपको सही माप भार का सिलेंडर मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App