चंबा में चाइल्डलाइन ने रुकवाया बाल विवाह

By: Feb 20th, 2018 12:16 am

चंबा  – चंबा में 18 वर्ष से कम आयु की लड़की की शादी को चाइल्डलाइन ने समय रहते रुकवा दिया। 1098 के माध्यम से मिली सूचना  के आधार पर चाइल्डलाइन ने कार्रवाई करते हुए शादी को रुकवा लिया है।  18 फरवरी को चाइल्डलाइन चंबा को 1098 पर फोन आया। उसके तुरंत बाद चाइल्डलाइन सदस्य ममता जरियाल एवं रीता कुमारी पुलिस के साथ गांव पहुंची, जहां पर तय उम्र से पहले की लड़की की शादी करवाई जा रही थी। चाइल्डलाइन सदस्यों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ लड़की के पेरेंटस को समझाया। वहीं, दूसरे दिन उनके माता-पिता को लड़की सहित कार्यालय बुलाया गया। सोमवार को युवती को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष एडवोकेट अरुण शर्मा के समक्ष पेश किया गया। उन्होंने लड़की के माता-पिता से लड़की की शादी 18 वर्ष पूरी होने पर करने को लेकर उनसे ब्यान लिए गए। साथ ही शादी की बजाय उसे पढ़ाने-लिखाने का परामर्श दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App