चोरी-सेंधमारी के नौ आरोपी धरे

By: Feb 14th, 2018 12:02 am

पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, पूछताछ के बाद एक रिहा

कैथल— चोरी, सेंधमारी व जबरन छीना-झपटी के तीन मामलों में पुलिस द्वारा नौ आरोपी गिरफ्तार किए गए है। पुलिस द्वारा पूछताछ उपरांत एक आरोपी को रिलीज कर दिया गया, जबकि शेष आठ आरोपी न्न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। थाना शहर प्रबंधक इंस्पेक्टर रमेश चंद्र ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आरोपी राहुल उर्फ नोनू निवासी राजीव कलोनी व 19 वर्षीय सुमित निवासी पंकज गार्डन दिल्ली को काबू करते हुए भादसं. की धारा 379बी तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जा से शिकायतकर्ता पंकज नागपाल निवासी महादेव कलोनी से 11 फरवरी की रात जबरन छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया गया। चोरी के एक अन्य मामले में पुलिस ने कमहेड़ी मोड कमहेड़ी से इसी गांव निवासी गुरदीप उर्फ बब्बल को पकड़ा। आरोपी से पुछताछ दौरान उसके कब्जा में ट्यूबवैल से चोरीशुदा सामान बरामद करने के अतिरिक्त वारदात में लिप्त अन्य आरोपियों की पहचान की गई। कमहेड़ी निवासी जरनैल सिंह की शिकायत के अनुसार 13 जनवरी की रात्रि अज्ञात व्यक्ति उसके खेत में ट्यूबवैल से सबमर्सिबल बिजली चुरा ले गए थे। वहीं सेंधमारी के एक मामले में पुलिस द्वारा आरोपी पवन कुमार व रिंकू निवासी प्याऊ माजरा जिला हिसार, साहिल व रोमी निवासी फरमाना खास जिला रोहतक, राजेश कुमार निवासी भिवानी तथा आरोपी विकास निवासी राखी शाहपुर जिला हिसार को गिरफ्तार किया गया है।  अनाज मंडी ढांड निवासी सुभाष चंद की शिकायत स्रह्य अनुसार वह अपनी दुकान व उपर बने मकान में ताला लगाकर चार फरवरी को एक शादी में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ गया था। पांच फरवरी को पड़ोसियों से मिली सूचना पर जब वह घर आया तो अलमारी से करीब तीन तोले सोना जेवर व लगभग तीन किलो चांदी जेवर गायब मिले। चोरीशुदा संपत्ति पहले ही बरामद की जा चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App