चौकीदारों को 11 महीनों से नहीं मिली पगार

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ —जिला किन्नौर में राजस्व विभाग में कार्यरत अंशकालिक चौकीदारों को लगभग पिछले ग्यारह माह से मानदेय न मिलने से उन्हें मानसिक व आर्थिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। अंशकालिक राजस्व चौकीदार संघ किन्नौर इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार, कोषाध्यक्ष शांति राम सहित अन्य सदस्यों ने यहां एक जारी प्रेस बयान में बताया कि जिला राजस्व विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे अंशकालिक चौकीदारों को लगभग पिछले ग्यारह माह से मानदेय नहीं मिला है, जिससे इस महंगाई के दौर में उन्हें अपना तथा परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि कई चौकीदारों की ड्यूटी दूर के पटवार सर्किलों में लगाई गई है, जिससे उन्हें वहां पर ड्यूटी देने के लिए क्वार्टर रखकर रहना पड़ता है। मानदेय न मिलने से उन्हें अपना गुजारा मुश्किल से करने के साथ-साथ क्वार्टर का किराया देना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मानदेय न मिलने से उन्हें अपने तथा परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो रहा है, जिससे उन्हें व उनके परिवारों को मानसिक व आर्थिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मानदेय न मिलने से उन्हें अपना गुजारा करना मुश्किल हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App