छात्रावास संपर्क अभियान शुरू

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

 कुल्लू  —अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई की बैठक आगामी कार्यक्रमों को लेकर गुरुवार को महाविद्यालय कुल्लू में हुई। बैठक की अध्यक्षता इकाई सचिव महेंद्र ठाकुर ने की।  बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इस दौरान सर्वप्रथम 22 से 28 फरवरी तक चलने वाले छात्रावास संपर्क अभियान की रणनीति इस बैठक में तैयार की गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि यह छात्रावास संपर्क अभियान पूरे प्रदेश में 22 से 28 फरवरी तक चलाया जाएगा, जिसमें छात्रावासों में कार्यकारिणी बनाई जाएगी और प्रत्येक छात्रावास में कार्यक्रम भी करवाए जाएंगे। बैठक में इकाई सचिव महेंद्र ठाकुर ने आठ मार्च को होने वाले महिला दिवस को लेकर चर्चा की और उस दिन के कार्यक्रम की कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई आठ मार्च को महाविद्यालय में कार्यक्रम करवाएगी, जिसमें महिला सशक्तिकरण सेल्फ  डिफेंस आदि मुद्दे रखे जाएंगे। बैठक में विभाग संयोजक विकास भल्ला, अविनाश, अनिल, अरुण, रवि, अभिषेक, मोनू, कॉलेज छात्रा प्रमुख रुचिका, सोनू, दिशा, सृष्टि, ईशानी आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App