छिपकली-कॉकरोच खाता है युवक

By: Feb 11th, 2018 12:04 am

पूर्वी कोलकाता के सियालदाह रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा युवक रहता है जो अपना जीवन छिपकली, कॉकरोच और चूहे खाकर बिता रहा है। ऐसा नहीं है कि उसे यही खाना पसंद है बल्कि ये सब खाना उसकी मजबूरी और खुद को जिंदा रखने का हिस्सा बन गया है। 25 साल के अमित कर्माकर हावड़ा के बुरी बोत ताला का रहने वाला है। वह सियालदाह स्टेशन के आस-पास कीड़े-मकौडे़, कॉकरोच, छिपकली और चूहे ढूंढता रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अमित अपनी डेली डाइट को पूरा करने के लिए इनका शिकार करता है। अमित का इन चीजों में कोई रूझान नहीं था परंतु गरीबी और बेबसी ने उसे यह सब खाने पर मजबूर कर दिया था। इन चीजों को खाने के बारे में अमित कहता है कि ये चीजें मेरी डाइट का हिस्सा हैं, बिना इन्हें खाए मेरा खाना कभी स्वादिष्ट ही नहीं होता है, लेकिन ठंडियों में छिपकलियां पकड़ना मुश्किल काम होता है। ऐसी चीजों के बारे में कोलकाता मेडिकल कालेज के डाक्टर रंजन भट्टाचार्या का कहना है कि इन चीजों को खाने से इनसान का नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है और वह अपने होश खो देता है। छिपकली की चमड़ी में एक ऐसा बैक्टीरिया होता है जो कि विषैला होता है। हालांकि, यह बेहद कम प्रभावशाली होता है।

एक बार खा लिया था कौवा

रेलवे स्टेशन पर एक दुकान वाले का कहना है कि एक बार अमित ने कौवे के बच्चे को खा लिया था तो ढेर सारे कौवों ने उस पर हमला कर दिया था। उसे आरपीएफ के सिपाहियों ने कई बारा मारा भी है लेकिन अमित अपने इस अजीब खान-पान को बदलने को तैयार ही नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App