जबना उज्ज्वला योजना पर देंगी सुझाव

By: Feb 26th, 2018 12:03 am

मंडी – देश की सबसे युवा प्रधान जबना चौहान झारखंड की राजधानी रांची में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगी। केंद्र सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में भारतवर्ष के अलावा 10 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस सम्मेलन का शुभारंभ झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवीर दास करेंगे। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीपीएल परिवारों के लिए देशभर में चलाई गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को सुदृढ़ करने के लिए विस्तृत चर्चा की जाएगी। 26-27 फरवरी को रांची में होने वाले इस सम्मेलन में मंडी जिला के गोहर ब्लॉक की थरजूण पंचायत की प्रधान जबना चौहान हिमाचल का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को हिमाचल में प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अपने सुझाव देंगी। 28 को जबना चौहान झारखंड के जिला छतरपुर में महिला सखी मंडल व युवा समूहों द्वारा आयोजित सम्मेलन में विशेष तौर से भाग लेंगी और सम्मेलन में भाग लेने वाली झारखंड की नारी शक्ति को स्वच्छता व नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App