जीमेल गो ऐप बाजार में

By: Feb 16th, 2018 12:04 am

गूगल ने जीमेल गो ऐप लांच कर दिया है। यह जीमेल का लाइट वर्जन है। यह एक जीबी से कम रैम वाले डिवाइस के लिए काफी उपयोगी है। इसे आप गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल ने यूट्यूब, जीबोर्ड, गूगल असिस्टेंट ऐप का गो वर्जन पहले ही लांच कर दिया था। जीमेल का गो वर्जन एंडरायड गो ऑपरेटिंग सिस्टम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसे भारत सहित कुछ चुनिंदा देशों में ही अभी इसे लांच किया गया है। इस ऐप की साइज एक जीबी से भी कम 9.51 एमबी है, जबकि जीमेल के वर्जिनल वर्जन की साइज 20.66 एमबी है। आपको इसमें भी जीमेल के सारे फीचर्स मिलेंगे, लेकिन इमेज कम लोड होंगी। इसमें स्मार्ट इनबॉक्स जैसे कुछ स्पेशल फीचर्स भी होगा, जिसमें आपकी फैमिली और आपके फ्रेंड के मेल होंगे। अगर फोन में रैम कम है, तो यह ऐप आपके लिए बेहतरीन है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App