जैकब जुमा ने छोड़ा राष्ट्रपति पद

By: Feb 16th, 2018 12:03 am

आखिरकार काम आया अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस का दबाव, दिया इस्तीफा

जोहान्सबर्ग— दक्षिण अफ्रीका में अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) का दबाव आखिरकार काम आया और जैकब जुमा ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। श्री जुमा ने अपने इस्तीफे से पहले सरकारी टेलीविजन पर राष्ट्र को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने पार्टी द्वारा किए गए बुरे बर्ताव का जिक्र किया। नौ वर्षीय कार्यकाल के दौरान अनैतिक व्यवहार तथा भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे श्री जुमा ने कहा कि एएनसी द्वारा उन्हें इस्तीफे के लिए कहना अनुचित था। उन्होंने कहा कि मेरे साथियों ने उचित तरीके से पार्टी प्रक्रिया का पालन नहीं किया। प्रसिद्ध रंगभेद विरोधी तथा जुलु बहुविवाहवादी श्री जुमा वर्ष 1994 में सफेद अल्पसंख्यक शासन के अंत के बाद  दक्षिण अफ्रीका के सबसे विवादास्पद नेता हैं। इनके कार्यकाल के दौरान अफ्रीका को आर्थिक मंदी और राष्ट्रीय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। इसी वजह से सत्तारूढ़ एएनसी ने गत दिसंबर में उनके स्थान पर उप राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को पार्टी का नेता चुन लिया था, जिसके बाद इनके राजनीतिक प्रभाव में कमी आई थी।

गुप्ता ब्रदर्स ने लगाया राजनीतिक करियर पर ग्रहण 

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जुमा के राजनीतिक करियर पर ग्रहण लगाने में भारतीय मूल के तीन भाइयों का बड़ा हाथ है। भारत से दक्षिण अफ्रीका गए गुप्ता ब्रदर्स की जैकब जुमा के कार्यकाल के दौरान तमाम कथित घोटालों में केंद्रीय भूमिका रही है। जैकब जुमा के इस्तीफे के ऐलान से पहले गुप्ता ब्रदर्स के ठिकानों पर पुलिस और भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसियों के छापे भी पड़े। यूपी के सहारनपुर से ताल्लुक रखने वाले अजय, अतुल और राजेश गुप्ता ने थोड़े ही वक्त में दक्षिण अफ्रीका में बड़ा कारोबारी साम्राज्य खड़ा कर लिया। अतुल गुप्ता की अगवाई में यह परिवार 1993 में दक्षिण अफ्रीका आया था। भारत में छोटे स्तर पर कारोबार करने वाले गुप्ता परिवार ने कुछ ही दिनों में दक्षिण अफ्रीका में बड़ा कारोबारी सम्राज्य खड़ा कर लिया। परिवार ने कम्प्यूटर, खनन, मीडिया, टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में तेजी से तरक्की की। परिवार ने 2010 में ‘दि न्यूज एज’ नाम से एक अखबार लांच किया, जिसे जैकब जुमा समर्थक अखबार माना जाता है। इसी तरह 2013 में परिवार ने एएनएन7 नाम के एक 24 घंटे के न्यूज चैनल को लांच किया। राजनीतिक गलियारों में भी गुप्ता परिवार का रसूख बढ़ने लगा और 2009 में जुमा के राष्ट्रपति बनने से पहले ही उनके सत्ताधारी अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस से करीबी रिश्ते बन गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App