ज्वालामुखी में पौने दो लाख ठगे

By: Feb 15th, 2018 12:10 am

महिला व युवक ने टावर के नाम पर लगाया चूना, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

धर्मशाला— देवभूमि हिमाचल प्रदेश के भोले-भाले लोगों को बाहरी राज्यों के शातिरों द्वारा ठगी का निशाना बनाया जा रहा है। प्रदेश में लगातार मोबाइल टावर, लाटरी और एटीएम में खराबी आने के बहाने लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। राज्य के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में टावर लगाने के नाम पर पौने दो लाख की ठगी का ताजा मामला सामने आया है, जिसके बाद अब कांगड़ा पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है, जिसमें प्रदेश के लोगों को किसी भी झूठे फोन के झांसे में न आने की सलाह दी गई है।  मिली जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी थाना में वीरेंद्र पाल निवासी अडवानी ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। वीरेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी के मोबाइल पर धूप सिंह और उर्मिला आदि शातिरों ने मैसेज व फोन किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी जमीन में टावर लगाए जाने के लिए वह उनके अकाउंट में पैसे जमा करवा दें । इस पर उसकी पत्नी ने शातिरों द्वारा बनाए अंकाउट में एक लाख 73 हज़ार 300 रुपए जमा करवा दिए। उसके बाद दोनों ही लोगों ने उसका फोन उठाना ही बंद कर दिया। इसके तहत ज्वालामुखी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।  प्रदेश  के अन्य जिला में भी लोगों को ठगी का शिकार बनाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बाहरी राज्यों के शातिर हिमाचल की भोली जनता को टारगेट कर रहे हैं। शातिर लोग फर्जी कंपनियों के माध्यम से लोगों को गुमराह करके पैसा ऐंठने का बिजनेस चला रहे हैं, जिस कारण प्रदेश के बहुत से लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही है। शातिर लोग ज्यादा पैसे का प्रलोभन देकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। पुलिस के सामने अधिकतर लोग लाटरी, मोबाइल टावर लगाने और एटीएम खराब होने पर लोगों को झांसा देकर पैसा इक्कठा कर रहे है। आम लोग  मेहतन से कमाए हुए पैसे गंवा रहे हैं, जबकि पुलिस द्वारा जाली कंपनियों को खोजने में अब तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिल

पाई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App