टिक्कर को तहसील, कलबोग को उपतहसील का मिले दर्जा

By: Feb 17th, 2018 12:05 am

ठियोग – जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा ने कोटखाई में अस्थायी एसडीएम कार्यालय, टक्कर को तहसील और कलबोग में उपतहसील खोलने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी है। नरेंद्र बरागटा ने कहा है कि लोगों की मांग पिछले काफी समय से चली आ रही है और इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना चाहिए।  बैठक में नरेंद्र बरागटा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष जुब्बल नावर कोटखाई की विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए कहा कि जुब्बल कोटखाई में अस्थायी एसडीएम कार्यालय खोले जाने की आवश्यकता है। इससे लोगों को घर द्वार पर प्रशासनिक कार्यों को निपटाने की सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा टिक्कर को तहसील का दर्जा दिया जाए। वह कलबोग में उपतहसील कार्यालय खोला जाए। इसके अलावा नरेंद्र बरागटा ने कोटखाई में लोक निर्माण विभाग व सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग विद्युत बोर्ड के नए डिवीजन खोलने की भी मांग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष रखी है। जुब्बल में अग्निशमन केंद्र स्थापित करने की भी मांग विधायक प्राथमिकता के आधार पर नरेंद्र बरागटा ने रखी है। उन्होंने सरस्वती नगर में 5.50 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सीवरेज योजना के कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग सरकार के समक्ष रखी है। इसके अलावा कोटखाई अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन लगाने के अलावा क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के खाली पदों को भरने को लेकर नरेंद्र बरागटा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष मामले को उठाते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों के काफी पद खाली चल रहे हैं। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन पदों को भी जल्द से जल्द भरने की आवश्यकता है, जिससे कि लोगों की समस्याओं का निदान हो सके। कोटखाई में महिला थाना स्वास्थ्य संस्थान खोलने की भी मांग उन्होंने रखी है। कोटखाई में परिवहन का सब-डिपो अटल बिहारी वाजपेयी इंजीनियरिंग कालेज प्रगतिनगर में नए ट्रेंड शुरू किए जाएं तथा लड़कियों के लिए अलग से हॉस्टल का निर्माण करने की भी मांग सरकार के समक्ष रखी गई है। विधायक नरेंद्र बरागटा ने बताया कि विधायक प्राथमिकता के आधार पर जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के अंदर विभिन्न समस्याओं को उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष रखा है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का हल होगा। नरेंद्र बरागटा ने कहा कि जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की सरकार रहते कई बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है और उम्मीद है कि इस बार भी लोगों को निराशा का सामना नहीं करना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App