ठियोग के कनागेश्वरी मंदिर में लाखों की चोरी

By: Feb 9th, 2018 12:10 am

ठियोग— ठियोग के साथ लगते देवीमोढ़ में एनएच-पांच के किनारे बने कनागेश्वरी माता मंदिर में बुधवार रात को एक बड़ी घटना में लाखों की नकदी, सोने का छत्र सोने-चांदी के आभूषण के अलावा चांदी को मुकुट तथा सिक्के चोरी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि चोरों ने पहले मंदिर के ताले तोड़े, जिसके बाद अंदर पूजा वाले स्थान पर जहां माता की मूर्ति रखी थी, उससे ये सारा सामान लेकर फरार हो गए।  हालांकि अंदर मुख्य पूजा वाले स्थान वाले कमरे में भी ताले लगे थे लेकिन वे भी चोरों ने किसी तेजधार हथियार से तोड़कर इस घटना को अजांम दिया है। इस वारदात में अभी तक पुलिस को किसी प्रकार की सफलता नहीं मिल पाई। हालांकि चोरी की घटना को लेकर शिमला से फोरेंसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वायड भी मंगवाए गए थे, लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ अभी तक कुछ भी नहीं लग पाया है। माता कनागेश्वरी मंदिर में घटी इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में भी काफी रोष देखने को मिल रहा है। लोग जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।  डीएसपी ठियोग तिलक शांडिल ने  बताया कि कनागेश्वरी मंदिर में चोरी की  की सूचना गुरुवार सुबह मंदिर के पुजारी महेंद्र ने पुलिस को दी है। चोरी की इस घटना में सोने व चांदी के बने दो छत्र, चांदी का मुकुट, चांदी के सिक्के, माता का हार जिसकी कीमत लगभग पांच लाख के करीब आंकी जा रही है। इसके अलावा मंदिर में दो लाख 15 हजार का कैश भी रखा हुआ था, जो कि चोरी हो गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर में न तो सीसीटीवी केमरे लगे हैं और न ही अलार्मिंग लॉक लगा है, जिससे  कुछ तो सुराग मिल पाता। बताया जा रहा है मंदिर का पुजारी महेंद्र जो कि मंदिर में पूजा करने के बाद मंदिर में चौकीदारी का काम भी करता था और हर रोज मंदिर में रहता था, लेकिन बुधवार को पुजारी की छुट्टी होने के कारण चोरों ने घटना को अंजाम दिया । डीएसपी ठियोग तिलक शांडिल ने बताया कि पुलिस को शीघ्र मामले में कोई सफलता हाथ लग जाएगी।

बिजली महादेव मंदिर से चोरों ने उड़ाए डेढ़ लाख

कुल्लू — आराध्य देव बिजली महादेव के मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। मंदिर के पुजारी अमर नाथ ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है कि मंदिर में रखे दानपात्र से किसी ने करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ किया है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि  पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और इसकी छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक   कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App