डा. बिंदल ने परखे विधानसभा के सुरक्षा प्रबंध

By: Feb 28th, 2018 12:04 am

बजट सत्र से पहले उच्च स्तरीय बैठक, ऑनलाइन या आवेदन पर ई-प्रवेश पत्र

शिमला— प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने मंगलवार को आगामी बजट सत्र के दृष्टिगत सुरक्षा प्रबंधों से संबंधित विधानसभा सचिवालय में एक महत्त्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में निर्णय लिया गया कि सचिवालय में ई-प्रवेश पत्र ऑनलाइन तथा लिखित आवेदन पर ही दिया जाएगा। ई-विधान प्रणाली के तहत विधानसभा सचिवालय इसे ऑनलाइन तरीके से मुद्रित करेगा। यह आवेदन सभी ई-प्रवेश पत्र पाने वालों के लिए अनिवार्य है। विधानसभा सचिवालय में ई-प्रवेश पत्र की जांच हेतु पुलिस द्वारा कम्पयूटरीकृत जांच केंद्र मुख्य द्वारों पर स्थापित किए जाएंगे, ताकि कम से कम असुविधा हो तथा जांच भी पूर्ण हो। डा. बिंदल ने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी क्यू. आर. कोड के माध्यम से फोटो युक्त ई-प्रवेश पत्र को लेपटॉप के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा। इन केंद्रों पर हर व्यक्ति का डाटाबेस बनेगा, जिसे पुलिस नियंत्रण कक्ष से मॉनिटर करेगी। उन्होंने कहा कि ई-प्रवेश पत्र ई-विधान के अंतर्गत बनाए जाएंगे। बैठक में सदस्य तथा आगंतुकों को कम से कम असुविधा हो के दृष्टिगत यह निर्णय लिया  गया कि आगामी मानसून सत्र के दौरान विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिकारी दीर्घा पास, स्थापना पास तथा प्रेस संवाददाताओं को जारी किए पास प्रमुखता से प्रदर्शित किए जाएंगे, ताकि सुरक्षा कर्मियों द्वारा फ्रिस्किंग की कम से कम आवश्यकता रहे। मोबाइल, पेजर विधानसभा के भीतर ले जाने पर पूर्णतः  प्रतिबंध रहेगा। बैठक में दिलजीत सिंह ठाकुर पुलिस महानिरिक्षक सतर्कता, सुंदर सिंह वर्मा सचिव विधानसभा, अमित कश्यप जिलाधीश शिमला, ऊमापति जम्वाल पुलिस अधीक्षक शिमला, वीरेंद्र शर्मा पुलिस अधीक्षक गुप्तचर (सुरक्षा), प्रभा राजीव अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी  जिला शिमला (कानून एवं व्यवस्था),  बलबीर सिंह कमांडेंट होमगार्ड तृतीय वाहिनी शिमला  तथा देवेंद्र वर्मा अवर सचिव (प्रशासन) शामिल रहे।

परिसर में तैयारियों का जायजा

बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने गाडि़यों की चिन्हित जगह पर पार्किंग तथा परिसर में चल रही अन्य तैयारियों का जायजा लेने के लिए विधानसभा परिसर का अधिकारियों के साथ दौरा किया तथा सत्र के दौरान कोई भी अव्यवस्था न हो के बारे में जिला प्रशासन को उचित दिशा-निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App