धूमधाम से मनाएंगे भंगरोटू नलवाड़ मेला

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

नेरचौक —बजट के अभाव के चलते भंगरोटू नलवाड़ मेले पर मंडरा रहे संकट के बादल छटते नजर आ रहे हैं। मेले को लेकर मंगलवार को बल्ह के एसडीएम अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में बल्ह विकास खंड कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में व्यापार मंडल नेरचौक और नगर परिषद के पार्षदों सहित विभिन्न संगठनों, संस्थानों तथा विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मेले के आयोजन को लेकर अब एक कमेटी का गठन किया जाएगा और यह कमेटी विभिन्न जिम्मेदारियों के लिए सब-कमेटियों का गठन करेगी। गौरतलब है कि राजाओं के समय से मार्च महीने में भंगरोटू में लगने वाला नलबाड़ मेला पूरे हिमाचल में मशहूर हुआ करता था और नलवाड़ के साथ-साथ मेले को ग्रामीण मेले के रूप में भी जाना जाता था। खेती में मशीनरी के बढ़ते उपयोग से यहां नलवाड़ का स्वरूप तो धीरे-धीरे खत्म हो गया और साथ में ग्रामीण मेले की चमक भी साल दर साल फीकी पड़ती गई। मेले को 2014 में जिला स्तरीय मेला घोषित किया गया, जबकि उससे पहले मेले का आयोजन स्थानीय पंचायत ही करती थी। नलवाड़ और ग्रामीण मेले के स्वरूप के धीरे-धीरे खत्म हो जाने के कारण तीन साल पहले स्थानीय पंचायत ने इस मेले को बंद करने का निर्णय ले लिया था, लेकिन उस वक्त मेले का बचाने के लिए व्यापार मंडल नेरचौक सहित विभिन्न स्थानीय संगठन और संस्थान आगे आए। इन संगठनों की कोशिश रंग भी लाई और ग्रामीण मेले की पुरानी रौनक फिर लौटने लगी। तीन साल पहले नेरचौक व्यापार मंडल, प्रशासन और विभिन्न संगठनों तथा संस्थानों के सहयोग से इस मेले को देव मेले के रूप में मनाया जाने लगा है। मेले के आयोजन के लिए पिछले कई दिनों से कोशिशें शुरू हो गई हैं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी बजट के अभाव की चिताएं तो है ही। वहीं, मेला के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी पूरी मदद करने का आश्वासन देकर गए हैं। सीएम जयराम ठाकुर पिछले सप्ताह डडौर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम के दौरान कुछ देर डडौर मे रुके थे तो नेरचौक व्यापार मंडल ने नलवाड़ मेले को लेकर मुख्यमंत्री से बात की थी। इसके अलावा नगर परिषद नेरचौक ने भी मेले के आयोजन के लिए हर साल पचास हजार रुपए देने का निर्णय लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App