नारायण चौहान दूसरी बार अध्यक्ष

By: Feb 26th, 2018 12:03 am

प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ ने सौंपी कुर्सी, जय गोपाल चुने वरिष्ठ उपाध्यक्ष

ज्वालामुखी – नारायण चौहान तहसीलदार ऊना को प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ का प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है। महासंघ की राज्य स्तरीय बैठक रविवार को ज्वालामुखी में हुई। इसमें महासंघ द्वारा नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। इस दौरान नारायण चौहान अध्यक्ष, जय गोपाल नूरपुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजीव ठाकुर देहरा महासचिव, मंजीत शर्मा शिमला मुख्य सलाहकार, शीश राम सचिवालय मुख्य संयोजक, वेद प्रकाश ज्वालामुखी राज्य संयोजक, एचएल छेज्टा शिमला वित्त सचिव, कपिल तोमर कसौली, मुंशी राम बमसन, अनिल मनकोटिया, डीएल आरव, मुकेश शर्मा बद्दी को उपप्रधान, जोगिंद्र पटियाल जवाली, हेमराज शर्मा शिमला, विपिन शर्मा कोटखाई, उधम चौहान, मनोज कुमार नगरोटा बगवां संयुक्त सचिव, निहाल सिंह पांवटा साहिब, मित्र देव हमीरपुर, नारायण डोगरा ऊना मीडिया सचिव, मुकुल शर्मा पालमपुर, ओम प्रकाश झंडूता, नारायण वर्मा ठियोग, शेर सिंह नेगी शिमला, जगत राम धर्मशाला, राम दयाल धर्मशाला, मदन पीरटा शिमला, रमन ठाकुर शिमला व आत्मा राम आईआरएस को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। नारायण चौहान को दूसरी बार लगातार महासंघ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं एक सलाहकार समिति का गठन किया गया। इसमें देवीचंद ठाकुर जिला राजस्व अधिकारी कुल्लू, मनोज कुमार तहसीलदार, शमशेर सिंह तहसीलदार, देवराज भाटिया तहसीलदार व पवन कुमार तहसीलदार को शामिल किया गया है। यह जानकारी राज्य संयोजक हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने दी है। चुनाव के बाद प्रदेश भर से आए तहसीलदार वर्ग ने विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीज्वालामुखी मंदिर में शीश नवाया और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर मंदिर अधिकारी वेद प्रकाश व पुजारी केके शर्मा ने गणमान्य लोगों को मां की चुनरी व सिरोपा भेंट कर किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App