पब्लिक टायलट में बनाया एटीएम सेंटर

By: Feb 11th, 2018 12:04 am

पब्लिक टायलट्स की बदहाली और इसको लेकर लोगों की सोच में बदलाव लाने के लिए तमिलनाडु के त्रिची जिला के नगर निगम ने अनोखी पहल की है। इसके तहत अब पब्लिक टायलट्स की खाली पड़ी जमीन पर एटीएम सेंटर लगाए जाएंगे। इस दिशा में पहला प्रयास थेन्नूर उजहावर संधई के पास नगर निगम के सार्वजनिक शौचालय में किया गया है जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम लगाई गई है। यह सुविधा धीरे-धीरे जिला के 16 सार्वजनिक शौचालय में मिलने का लक्ष्य है। सार्वजनिक शौचालय की खाली जमीनों के इस्तेमाल के लिए अकेले सिर्फ एसबीआई ने सहमति दी है। इसके जरिए निकाय निगम ने किराए के तौर पर 15.3 लाख प्रति साल राजस्व इकट्ठा करने का लक्ष्य बनाया है। शहरी निकाय निगम के 65 वार्डों में 312 पब्लिक टायलट्स, 86 सेनेटरी कांप्लेक्स और 19 पे एंड यूज टायलट्स हैं। इस बारे में त्रिची निकाय निगम ने पिछले साल नवंबर में विचार किया था। इसके तहत उपलब्ध साधन का इस्तेमाल करके राजस्व इकट्ठा करने का प्लान है। निकाय अधिकारियों के अनुसार प्रति आउटलेट के हिसाब से एसबीआई से पांच हजार से 11 हजार रुपए मासिक किराया लिया जाएगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि एक महीने की अवधि में धीरे-धीरे और भी जगह एटीएम सेंटर खोले जाएंगे। निकाय निगम कमिश्नर एन रविचंद्रन ने कहा कि राजस्व इकट्ठा करने के अलावा इस मुहिम से पब्लिक टायलट्स का महत्त्व बढ़ेगा और इससे जुड़ी सोच बदलेगी। यह दिल्ली के बाद किसी राज्य में पहला रेवेन्यू जेनरेशन मॉडल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App