पायलट की सूझबूझ से बचीं 261 जिंदगियां

By: Feb 13th, 2018 12:04 am

एयर इंडिया की फ्लाइट में मौजूद एक महिला पायलट ने अपनी सूझबूझ से 261 लोगों की जान बचा ली। दरअसल हाल ही में एयर इंडिया और विस्तारा का विमान उड़ान के दौरान आमने-सामने आ गए थे। ऐसे में विमान की पायलट ने अपनी सूझबूझ से हालात को संभाला और दोनों विमान में सवार 261 यात्री सकुशल अपने मुकाम तक पहुंच गए। जांच टीम के अनुसार, मुंबई के हवाई क्षेत्र में एक वक्त विस्तारा और एयर इंडिया की फ्लाइट एक-दूसरे के काफी नजदीक आ गईं। दोनों विमानों को उस वक्त दो महिला पाइलट उड़ा रही थीं। ऐसे मुश्किल वक्त में एयर इंडिया की फ्लाइट में मौजूद पायलट अनुपमा कोहली ने अपनी सूझबूझ से विमान को तुरंत मोड़ लिया, जिसकी वजह से उनके विमान एआई 631 में मौजूद 109 यात्री और विस्तारा की यूके-997 विमान में सफर कर रहे 152 यात्रियों की जान बच गई और एक बड़ा हवाई हादसा होने से भी टल गया। इस मामले पर विमान दुर्घटना ब्यूरो(एआईबी) ने अपनी जांच शुरू कर दी है। एयर इंडिया विमान की कैप्टन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि विमान केवल 100 फुट दूर था, जिसके तुरंत बाद इसे सुरक्षित ढंग से दूर ले जाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि ऑटोमैटिक अलर्ट मशीन द्वारा दोनों विमानों के पायलटों को विमानों के करीब आने के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने तत्परता से कदम उठाते हुए इस टक्कर को टाल दिया। एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अलर्ट बजने के बाद तुरंत एयर इंडिया विमान के कमांडर ने तेजी से पहल करते हुए अपने विमान को सुरक्षित ढंग से दूर ले गए। फिलहाल जांच चलने तक दोनों विमानों की पाइलट को हटा दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App