पार्कों में चल रही ‘मस्ती की पाठशाला’

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

ऊना – शिक्षा के उत्थान को लेकर जहां सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। वहीं, सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले कई विद्यार्थी अपनी पाठशाला स्कूलों में नहीं बल्कि पार्कों में चला रहे हैं। ‘मस्ती की पाठशाला’ पार्कों में चल रही है। यह स्टूडेंट स्कूल में जाने के बजाय आसानी से बंक मार रहे हैं, लेकिन स्कूलों की ओर से भी इस पर कोई भी नजर नहीं रखी जा रही है। शनिवार सुबह के समय करीब दस बजे इस तरह का ही वाकया एमसी पार्क ऊना में नजर आया। सुबह के समय कुछ स्कूलों के  विद्यार्थी एमसी पार्क पहुंचे थे। स्कूल समय में बंक मारकर निकले ये छात्र बड़े मजे से पार्क में धूप सेंकते नजर आए। इन छात्रों की गतिविधियां यहां ही नहीं रुकी। बल्कि इन छात्रों ने पार्क में तो ‘ताश’ तक खेलना शुरू कर दी। वहीं, इसके अलावा लंबे समय तक पार्क में ही रहे। हालांकि इन छात्रों ने इसके बाद भी स्कूल जाने के बजाय बाजार की ओर निकल गए। स्कूल समय में पार्क पहुंचे इन छात्रों पर नजर रखने के लिए स्कूल प्रशासन को उचित कदम उठाने चाहिए। भूप सिंह उच्च शिक्षा उपनिदेशक का कहना है कि स्कूली विद्यार्थियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाती है। यदि कोई विद्यार्थी स्कूल से बंक मारता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App