प्लेन ने आसमान में बनाया दिल

By: Feb 16th, 2018 12:04 am

वेलेंटाइंस डे पर प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को महंगे गिफ्ट्स और सरप्राइज देते हैं। मगर वर्जिन अटलांटिक एयरलाइंस ने इस दिन जो किया वह इन सारे सरप्राइज से कहीं ज्यादा रोचक है। एयरलाइंस कंपनी की एक फ्लाइट ने वेलेंटाइंस डे पर आसमान में दिल का शेप बनाने के लिए एक-दो नहीं बल्कि पूरे 100 मील ज्यादा सफर तय किया। कंपनी ने इसका वीडियो भी शेयर किया। वर्जिन अटलांटिक की इस फ्लाइट ने लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। फ्लाइट साउथ-वेस्ट किनारे पर स्थित समुद्र तट तक गई और वहां आसमान में दिल का शेप बनाकर वापस आ गई। हालांकि लोगों को एयरलाइन कंपनी का यह सरप्राइज पसंद नहीं आया और उन्होंने कंपनी को एयरलाइन फ्यूल बर्बाद करने और एयर ट्रैफिक को बाधित करने के लिए निशाने पर लिया। हालांकि कंपनी ने बाद में एक बयान जारी कर कहा कि यह एक जरूरी ट्रेनिंग फ्लाइट थी, जो वेलेंटाइंस डे को ही शेड्यूल थी। हमने यह हार्ट शेप बनाने के लिए फ्लाइट का रूट थोड़ा सा डायवर्ट कर दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App