फोरेंसिक जांच खोलेगी राज

By: Feb 13th, 2018 12:05 am

 धर्मशाला— शाहपुर के साथ लगते जोल के जंगलों में हुए युवती के साथ रेप का पूरा सच फोरेंसिक व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा। भले ही आरोपी ने पुलिस के समक्ष गुनाह कबूल लिया हो, लेकिन इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा साक्ष्य आने के बाद ही हो पाएगा। जांच के पहले चरण में  शरीर और गले पर निशान मिले हैं। इसके अलावा फोन कॉल्स और आरोपी से पूछताछ के आधार पर जांच चल रही है, लेकिन कोटखाई प्रकरण की तरह ही देखे जा रहे इस मामले में भी कई खुलासे हो सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं युवती के साथ गैंगरेप न हुआ हो। इस घटना पर पुलिस ने सर्तकता दिखाते हुए एक आरोपी को  पकड़ कर मामले को हल करने में तो बड़ी सफलता प्राप्त की ली है, लेकिन अन्य लोगों की संलिप्ता के कयासों का खुलासा भी फोरेंसिक जांच से ही हो पाएगा।  जोल के जंगलों में मिली बीस वर्षीय युवती की लाश के मामले ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है।  घटना के बाद उपजे आक्रोश के चलते अब जांच के भी हर पहलू को देखा जा रहा है। सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल पाई। हालांकि पुलिस ने घटना से जुड़े आरोपी को गिरफ्त में लेने के बाद परिजनों के गुस्से पर कोटला पुलिस चौकी के प्रभारी को लाइन हाजिर कर लिया है। कोटला पुलिस पर युवती के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय लापरवाही के आरोप लगाए थे। उधर, मौत से पहले रेप की घटना का पता लगाने के लिए युवति के बायोलॉजिकल और फिजिकल एविडेंस को देखा जाएगा, जिसके आधार पर ही फोरेंसिक जांच होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App