बच्चों पर इच्छाएं न थोपें अभिभावक

By: Feb 14th, 2018 12:07 am

वार्षिक समारोह में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने किया आह्वान

हमीरपुर  – दिव्य आदर्श विद्या पब्लिक स्कूल भोटा ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद स्कूल की एमडी सुरभि भारद्वाज ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इसमें उन्होंने बताया कि हमारे स्कूल में नर्सरी से दसवीं तक कक्षाओं के अलावा जमा एक व जमा दो में विज्ञान संकाय की कक्षाएं ही चलाई जाती हैं। पिछले वर्ष जमा दो के परीक्षा में पास हुए सभी बच्चों ने  प्रथम डिवीजन प्राप्त की, 16 विद्याथियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। स्कूल के दस विद्यार्थियों को लैपटॉप एवं 24 को बोर्ड मैरिट सर्टिफिकेट प्राप्त हुए। अंशुल धीमान ने 465 अंक लेकर प्रथम, अभिषेक ठाकुर 454 अंक प्राप्त कर द्वितीय, तथा शिल्पा पठानिया ने 451 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में 33 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। स्कूल के 17 विद्यार्थियों को लैपटॉप तथा 39 को मैरिट सर्टिफिकेट प्राप्त किए। इसके साथ ही स्कूल की अन्य उपलब्धियों का भी विस्तार से वर्णन किया गया। मुख्यातिथि प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि अभिभावकों को अपनी इच्छाएं बच्चों पर नहीं थोपना चाहिए, क्योंकि इससे बच्चों का विकास रुक जाता है। उन्होंने कहा कि दिव्य आदर्श विद्या स्कूल वास्तव में इलाका का आदर्श है, क्योंकि कार्यक्रम स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि ने बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के लिए पुरस्कार वितरित किए। हमीरपुर मंडल के अध्यक्ष बलदेव धीमान, बड़सर मंडल के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष आदर्शकांत, जिला आईटी विभाग के संयोजक मोहिंद्र राणा, सुरेश सोनी, अजय शर्मा व संस्था की सीएमडी कंचन भारद्वाज आदि कई व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम में बच्चों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसमें खड़ी हो जा में बर्षा, हिमांशु, आनवीं, रूद्र आदि, पापा को मम्मी से में तान्या, अंश, कार्तिक, रिशव, विकशम, कृतिका, इतनी सी हंसी में कशिश, मुस्कान, अलका, नदिनी, अकसिता, प्रियंका आदि, लिलीपुट में करिश, सौरभ, आर्यन, शिवांश आदि भारत हमको जान से प्यारा में शायना, आरुषि, शगुन, अदिति आदि, गलां गुदिंया में आरुषि, श्रेया, आसी, अनन्या, अंश, रुहाणी आदि, राजथानी डांस में जिया, नेहा, आस्था, अनामिका, साक्षी, मंयक, आर्यन आदि इंग्लिश सांग में अर्पित, सांरग, हस्ती, अनुभव, मयंक, आर्यन आदि, गलती से मिस्टेक में आर्यन, गौरब, अनु, कपिल, क्रीस, इंशात, अंश आदि, नाटी में  आस्था, पलक, संचिता, वैशाली, मिस्टी, महक एवं सानवीं आदि, गुमर में मुस्कान, कंचन, रिया, तमन्ना, प्रियंका एवं अर्पिता आदि, राधा कैसे न झेले में शिवानी, मयत्रिका, काजल, रिया, सैजल, पलक आदि, भांगड़ा में अभय, रमन, मोहित, कर्ण व अर्पित आदि, मोबाइल अटैक प्ले में कीर्ति, पलक, सिमरन, अग्स्ते आदि जियो रे बाहुबल में आयाश, दिव्यांश, रजत, कौशिक आदि, क्लासिकल में रजनी, राधिका, आंचल, महक आदि ने हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App