मस्तभोज में जुटेंगे हिमाचल-उत्तराखंड के विद्वान

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब—पहली बार किसी एक मंच पर हिमाचल और उत्तराखंड के लोक संस्कृति के विद्वान जुटेंगे। यह अहम कार्यक्रम जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के मस्तभोज के गांव जामना में 25 फरवरी को होने जा रहा है। हाटी गिरिपार समुदाय की जोर पकड़ती मांग के बीच इस कार्यक्रम की अहमियत काफी बढ़ गई है। इस मिलन समारोह में दो प्रदेशों के लोक संस्कृति के विद्वान, लेखक और शोधकर्ता शामिल होकर गिरिपार और जोंसारा की मेल खाती हर संस्कृति व परंपरा पर गहनता से मंथन करेंगे। जिला सिरमौर के इस प्रकार का यह पहला कार्यक्रम है। हाटी समिति की केंद्रीय कार्यकारिणी के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने बताया कि पहली बार इस प्रकार की शोध कार्यशाला जामना में 25 फरवरी को होने जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों प्रदेशों के समुदायों की परंपराएं, रीति-रिवाज, मेले, त्योहार, खान-पान, रहन-सहन, पहनावा और भौगोलिक कठिन परिस्थितियां एक समान हैं। कई गांव के लोगों का आपस में भाईचारे का रिश्ता भी है। इस कार्यक्रम में जिला भाषा अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। कार्यशाला में न्यू नोडल क्लब जामना और महिला मंडल जामना का अहम योगदान रहेगा। कार्यक्रम में खान-पान की व्यवस्था उक्त क्लब देखेंगे। इस मौके पर इलाके की पारंपरिक लोकगाथा हारुल का गायन भी होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में गिरिपार और जोंसार बाबर के शोधकर्ता व विद्वान अपनी प्रस्तुति देंगे, जिनमें कर्नल नरेश चौहान शोधकर्ता, रामभज चौहान देव परंपराओं के जानकार, लेखक पवन बख्शी, जोंसारी शोधकर्ता श्रीचंद शर्मा, धनवीर ठाकुर, जयचंद शर्मा, जोंसारी लेखक बारू राम चौहान, पहाड़ी कवि दलीप वशिष्ठ, शोधकर्ता पंजाब विश्वविद्यालय अरुण कुमार, प्रवक्ता व शोधकर्ता बीआर ठाकुर, केआर तोमर, गीतकार व लेखक विद्यानंद सरैक, जोंसारी लेखक टीका राम शाह व लेखक डा. अमीं चंद कमल आदि मौजूद रहेंगे।

लोक गाथाओं का होगा गायन

हाटी समिति की केंद्रीय कार्यकारिणी के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने बताया कि इस कार्यशाला के दौरान लोक गाथाओं हारुल का गायन भी क्षेत्र के जानेमाने लोक कलाकारों द्वारा किया जाएगा, जिनमें शावड़ी गांव से मंगल सिंह तोमर, जामना से जगत सिंह, शरली से वीर सिंह, भंगाटा से आत्मा राम शर्मा और रांगुआ से लायक राम के नाम  प्रमुख हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App