महिलाओं ने रचा इतिहास

By: Feb 25th, 2018 12:08 am

दक्षिण अफ्रीका पर 3-1 से जीत, मिताली राज ‘प्लेयर ऑफ दि सीरीज’

केपटाउन — भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उसी की धरती पर वनडे के बाद टी-20 सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे में एक दौरे पर दो सीरीज जीतने वाली पहली टीम बन गई हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मिताली राज की अर्द्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के सामने 167 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 112 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने यह सीरीज 3-1 से जीती है। भारतीय टीम की ओर से रुमेली धर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडेय ने तीन-तीन विकेट झटके। इससे पहले मिताली राज के 50 गेंद में 62 रन और युवा खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स की 34 गेंद में 44 रन की पारी से भारतीय महिला टीम ने पांचवें और अंतिम ट्वेंटी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट पर 166 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। मिताली की अर्द्धशतकीय पारी में आठ चौके और तीन छक्के जड़े थे, जबकि जेमिमा ने तीन चौके और दो छक्के जमाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 गेंद में दो चौके और एक छक्के से नाबाद 27 रन का योगदान किया। मिताली राज ‘प्लेयर ऑफ दि सीरीज’ चुनी गईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App