यूजी एग्जाम 11 अप्रैल से

By: Feb 20th, 2018 12:16 am

तय शेड्यूल के आधार पर ही प्रदेश विश्वविद्यालय करवा रहा दूसरे; चौथे, छठे सेमेस्टर का एग्जाम

शिमला  – राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा प्रणाली के तहत दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से अप्रैल माह में करवाई जाएंगी। एचपीयू ने यूजी के इन तीनों सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। 11 अप्रैल से ये परीक्षाएं विवि प्रशासन की ओर से करवाई जाएंगी। विवि ने पहले से तय परीक्षाओं के शेड्यूल के आधार पर ही रूसा की परीक्षाएं करवाने का फैसला लिया है। एचपीयू द्वारा तय शेड्यूल के आधार पर रूसा के च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम में बीए, बीएससी, बीकॉम, शास्त्री, बीएससी ऑनर्स बायोटेकनोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी, बीबीए, बीसीए, बीटीए एंड बीपीएफ कोर्स के दूसरे, चौथे, छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ ही बीएएलएलबी ऑनर्स के दूसरे, चौथे, छठे, आठवें और दसवें सेमेस्टर के रेगुलर आईसीडीओएल के छात्रों की परीक्षाएं 11 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। इन सभी कोर्सेज के लिए परीक्षा फार्म भरने के लिए तय शेड्यूल की अधिसूचना जारी कर दी गई है। छात्रों के लिए परीक्षा के लिए ऑनलाइन ही फार्म भरे जाएंगे। परीक्षा फार्म विवि की ओर से वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। मंगलवार से छात्र अपने दिए गए लॉगइन के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। परीक्षा फार्म इस बार भी दो माध्यमों से विवि प्रशासन भरेगा। इसके तहत रूसा के दूसरे सेमेस्टर की रिअपीयर और चौथे, छठे, आठवें, दसवें एंड सेमेस्टर के लिए ई-परीक्षा फार्म विवि की वेबसाइट पर छात्र भर सकेंगे। छात्रों को हर सेमेस्टर के लिए अलग से परीक्षा फार्म वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अलावा रूसा के दूसरे सेमेस्टर, जो शैक्षणिक सत्र 2017-18 का है, उन छात्रों के परीक्षा फार्म ईआरपी के तहत विवि भरेगा। एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने बताया कि इन सभी सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने के लिए अंतिम तिथि विवि की ओर से 23 मार्च रखी गई है।

एचपीयू ने टीचिंग-डे का भी रखा ख्याल

एचपीयू ने रूसा सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाने के लिए टीचिंग-डे का भी ख्याल रखा है। विश्वविद्यालय और शिक्षा विभाग द्वारा तय किए गए अकादमिक शेड्यूल के मुताबिक 13 नवंबर से कालेजों में दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की कक्षाएं लगी थीं। इन कक्षाओं कोे 11 अप्रैल तक 90 टीचिंग-डे पूरे हो जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App