रवि को एंप्लाइज ऑफ दि ईयर का पुरस्कार

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

डलहौजी— नागरिक अस्पताल डलहौजी में शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम एवं रोगी कल्याण समिति डलहौजी के चेयरमैन डा. मुरारी लाल ने की। बैठक में रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बाड़ी के सदस्यों ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई। डलहौजी अस्पताल के एसएमओ डा. विपिन ठाकुर ने बताया कि  पिछले वर्ष डलहौजी अस्पताल में लगभग 45603  मरीजों को जांचा गया। इसके अलावा आंखों के 19387 मरीजों की जांच की गई व 826 मरीजों के मुफ्त में आपरेशन कर लेंस लगाए गए। 57 मरीजों को मुस्कान योजना के तहत डेंचर लगाए गए। पिछले वर्ष 201 डिलीवरी हुई व उन्हें निःशुल्क दवाईयोंं के अलावा एंबुलेंस सुविधा भी दी गई। उन्होंने बताया कि अस्पताल के नए भवन में सीसीटीवी कैमरे की तीसरी आंख का पहरा भी बिठा दिया गया है। उन्होंने बताया कि डिलीवरी रूम को जल्द ही एयर कंडीशनर किया जाएगा  डा. विपिन ठाकुर ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों को उत्साहित करने के लिए एंप्लाइज आफ दि ईयर नाम से अवार्ड शुरू किया गया है। इस बार यह अवार्ड रवि कुमार को दिया गया है। बैठक के दौरान सदस्यों ने सिविल अस्पताल डलहौजी प्रबंधन को दूसरी बार राज्यस्तरीय काया कल्प अवार्ड जीतने के लिए मुबारकबाद भी दी। बैठक के दौरान अस्पताल में रिक्त चल रहे लैब टेक्नीशियन, क्लर्क, स्टाफ  नर्स व अन्य रिक्त पदों को भरने की मांग भी सरकार से की गई। बैठक में एसडीएम डा. मुरारी लाल ने भी अपने विचार रखे। बैठक में बीएमओ डा. संजय, विशाल आनंद, अमन महिंदरू, एसडीओ आईपीएच जितेंद्र शर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी अतुल शर्मा, सीडीपीओ नीलम धीमान, परमजीत सिंह, सुभाष साहिल, वंदना, चेतन भटनागर व रत्न शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App