रोहतांग टनल… क्रॉस करना नहीं आसान

By: Feb 12th, 2018 12:05 am

 केलांग— जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति आने वाले एक साले के भीतर हमेशा के लिए सारी दुनिया से 12 माह तक जुड़ा रहेगा। अब आने वाले समय में भारी बर्फबारी हो या बारिश लाहुलवासी आसानी से टनल को पार कर सकेंगे। हालांकि रोहतांग टनल के दोनों छोर आपस में जुड़ चुके हैं, लेकिन टनल के अंदर का कार्य तेजी से जारी है। लाहुल से ेकेवल हेलिकाप्टर सेवा न होने पर मरीजों को टनल से होते हुए कुल्लू लाया जाता है। वहीं, जरूरत पड़ने पर कभी-कभी यहां अधिकारी भी रोहतांग टनल पार करा देते हैं।  जानकारी के अनुसार इन दिनों रोहतांग टनल को पार करना काफी मुश्किल है। मौसम खराब होने पर यहां टनल के अंदर धुंध रहती है। ऐसे में वाहनों का गुजरना काफी मुश्किल भरा हो जाता है। वाहन चालकों को कभी-कभी तो अन्य टॉरच के सहारे से वाहनों को चलाना पड़ता है। हालांकि रोहतांग टनल के अधिकारी सभी को जाने की अनुमति नहीं देते हैं, लेकिन फिर भी कई बार आपातकालीन स्थिति पर कुछ लोग जरूर टनल को पार कर लेते हैं। अब तक जिन भी लोगों ने रोहतांग टनल को पार किया है, उनमें से कुछ का कहना है कि टनल के भीतर काफी काम बचा हुआ है।  बता दें कि शनिवार को भी यहां लाहुल-स्पीति के सीएमओ सहित अन्य पांच डाक्टर भी टनल से होते हुए लाहुल पहुंचे थे।  बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने रोहतांग टनल के अधिकारियों को जल्द से जल्द टनल के भीतर पड़े कामों को पूरा करने की बात कही है।  सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण रोहतांग टनल को बनाने का सपना भाजपा के मुताबिक अटल बिहारी वाजपेयी का है और उन्हीं के प्रयासों से ही आज यह टनल तैयार हो पाई है, जबकि पूर्व में रही कांग्रेस सरकार रोहतांग टनल को इंदिरा गांधी की देन मानते हैं। जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं तो उन्होंने लाहुल-स्पीति का दौरा किया था, जहां पर लाहुलवासियों की स्थिति देखने के बाद उन्होंने यहां टनल को बनाने की बात कही थी।  अब केंद्र में भाजपा की सरकार होने पर रोहतांग टनल का नाम अटल टनल रखने को लेकर भी केंद्र सरकार विचार कर रही है। यही नहीं, जिला लाहुल-स्पीति से भी जिन लोगों ने रोहतांग टनल को बनाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री को प्रस्ताव सौंपा था। यहां लाहुल के छेरिकंग दोरजे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर रोहतांग टनल का नाम अटल टनल रखने की बात कही है। उन्होंने कहा कि टनल का नाम अटल के नाम से रखने कोे लेकर भी पत्र लिखा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App