लक्ष्य रोबोमेट में लें कोचिंग

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

 सुंदरनगर —चंडीगढ़ का नंबर वन कोचिंग इंस्टीच्यूट लक्ष्य रोबोमेट अब सुंदरनगर शहर में भी खुल गया है। लक्ष्य रोबोमेट का कोचिंग सेंटर सुंदरनगर के नेहरू पार्क मेला ग्राउंड के सामने ओबीसी बैंक के साथ है। संस्थान के एमडी पंकज कुमार ने बताया कि इसमें आईआईटी, जेईई, एनईईटी/ एआईआईएम की प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के साथ-साथ रेगुलर क्लासरूम कोर्सिज भी चलाए जाएंगे। इंस्टीच्यूट में जहां एक तरफ  एक्सपर्ट द्वारा कोचिंग दी जाएगी, वहीं दूसरी तरफ  इंस्टीच्यूट अपने विद्यार्थियों को रोबोमेट एप भी देगा, जिससे विद्यार्थी घर में भी अपने डाउट क्लीयर कर सकते हैं। रोबोमेट एप में मेडिकल, नॉन मेडिकल, इंजीनियरिंग और बिजिनेस मैनेजमेंट की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए और छठी क्लास से 12वीं क्लास (सीबीएसई, एच एंड आईसीएसई बोर्ड) का एक्सपर्ट द्वारा तैयार किया हुआ हर तरह का स्टडी मैटीरियल उपलब्ध है। देश के विभिन हिस्सों से मेडिकल व इंजीनियरिंग विषय के माहिरों के फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ व बायोलॉजी के लेक्चर रोबोमेट एप पर उपलब्ध हैं। लक्ष्य रोबोमेट कोचिंग इंस्टीच्यूट सुंदरनगर में खुलने से अब अभिभावकों को न तो भारी-भरकम फीस का बोझ उठाना पड़ेगा और न ही अपने बच्चों को कोचिंग क्लासेज के लिए प्रदेश से बाहर भेजना पड़ेगा।  इंस्टीच्यूट के पास चंडीगढ़ से वेल क्वालिफाइड फैकल्टी है, जो कि अपने-अपने विषय में माहिर है। इंस्टीट्यूट में उक्त प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं और मार्च 2018 से क्रैश कोर्स और मई 2018 से ड्रोपर बैच के लिए रेगुलर क्लास रूम कोर्सिज भी शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही अप्रैल, 2018 से नौवीं से 12वीं तक के  उक्त विभिन्न बोर्ड की रेगुलर क्लास रूम कोर्सिज ट्यूशन के लिए भी बैच शुरू हो जाएंगे। सेंटर के पास दूरदराज के क्षेत्र से आने वाले बच्चों के लिए होस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App