शिक्षा विभाग के लिए 538 लैपटॉप बने सिरदर्द

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

 शाहतलाई—शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा व प्लस टू कक्षा के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा राजीव गांधी डिजिटल स्टूडेंट योजना के तहत बचे हुए 538 बच्चों के लैपटॉप जिला बिलासपुर शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के लिए गले की फांस बनते जा रहे हैं। हकीकत यह है जो मेधावी छात्रों को पहले इस योजना के अंतर्गत लैपटॉप वितरित किए गऐ थे। उन लैपटॉप के ऊपर पूर्व सरकार के मुख्यमंत्री का फोटो लगा हुआ है , जिस कारण शायद शिक्षा विभाग इन्हें बांट नहीं पा रहा है।  शाहतलाई के साथ लगते घंडीर के कई मेधावी बच्चों की अगले  शैक्षणिक सत्र की भी परीक्षा आ गई है, लेकिन इन्हें पिछले वर्ष की शिक्षा विभाग द्वारा प्रोत्साहित योजना के अंतर्गत लैपटॉपओं के लिए शिक्षा विभाग कार्यालय के  चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।  शिक्षा विभाग द्वारा 311 मेधावी छात्रों को इस योजना के तहत लैपटॉप का वितरण कर दिया गया है । ज्ञात रहे जिस समय शिक्षा विभाग द्वारा इन लैपटॉप को मेधावी छात्रों को वितरित कर रहा था तो ऐन वक्त पर प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लग गई थी, जिस कारण कई विद्यार्थियों के बचे हुए इन लैपटॉप को मजबूरी बस शिक्षा विभाग को रोकना पड़ा था। जैसे ही प्रदेश में चुनाव आचार संहिता हटी तो प्रदेश में सरकार का नेतृत्व बदल गया। अंदर खाते शिक्षा विभाग को इन मेधावी विद्यार्थियों के बचे हुए लैपटॉप सिरदर्दी बने हुए हैं। क्योंकि बचे हुए मेधावी बच्चों व अभिभावकों द्वारा बार-बार शिक्षा विभाग कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, जिस वजह से मेधावी बच्चों व इनके अभिभावकों को भी इस समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा यह कहकर भेज दिया जाता है कि इस विषय पर निदेशालय के आदेश मिलते ही बचे हुए लैपटॉप उनको वितरित कर दिया जाएंगे। इन मेधावी छात्रों के अभिभावकों ने शिक्षा विभाग व सरकार से मांग की है कि शीघ्र बचे हुए मेधावी छात्रों के लैपटॉप को को बांट दिया जाए ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App