श्री देव कश्यपी की नाटी लाजवाब

By: Feb 21st, 2018 12:05 am

 मंडी —अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में मंडी कालेज ग्राउंड में चार दिवसीय नाटी व वाद्य यंत्र प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस दौरान बजंतरियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग धुनों में प्रस्तुति दी।  वहीं मंगलवार को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले हुए। इस दौरान उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने अध्यक्षता की। नाटी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री देव कश्यपी दैंत बालीचौकी, द्वितीय स्थान देव चुंजवाला थाची, तृतीय स्थान श्री देव बांस का मार्कंडेय बालीचौकी ने प्राप्त किया, जबकि सांत्वना पुरस्कार देव सुहड़ा का गहरी ने प्राप्त किया। वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में श्री देव छमांहू ने पहला, श्री देव आदि ब्रह्मा टिहरी ने दूसरा तथा श्री देव माहूंनाग टारना ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि सांत्वना पुरस्कार श्री देव चुंजवाला थाची ने प्राप्त किया ।  उपायुक्त ने प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र के साथ क्रमशः दस, नौ तथा आठ हजार रुपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए।  जबकि सांत्वना पुरस्कार में पांच हजार रुपए प्रदान किए गए। निर्णायक मंडल की भूमिका मुरारी शर्मा, कुलदीप गुलेरिया तथा रेवती सैणी ने निभाई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं संयोजक, देवता उप समिति राजीव कुमार, सर्व देवता समिति के अध्यक्ष शिवपाल व महासचिव युद्धवीर शर्मा भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App