समलेऊ स्कूल को भेंट किया फर्नीचर

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

चंबा  —चमेरा-एक पावर स्टेशन द्वारा का रपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत् विकास योजना के (सीएसआर-एसडी) के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, समलेऊ को फर्नीचर एवं खेल सामग्री प्रदान की है। योजना के तहत गुरुवार को चमेरा पावर स्टेशन-एक के महाप्रबंधक राम पाल शर्मा ने अपने हाथों से विद्यालय उपयोग हेतु मेज, एग्जीक्यूटिव कुर्सी, अलमारी, मल्टी लॉकर अलमारी, डायस, कूलर के अलावा छात्र खिलाडि़यों के लिए वालीबाल, बैडमिंटन रैकेट, बैडमिंटन शटल, ट्रैक शूट, स्पोर्ट्स जूते, बैडमिंटन नेट, वालीबाल नेट जैसी कई तरह की सामग्री भेंट की है। इस दौरान महाप्रबंधक राम पाल शर्मा ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी बढ़ावा देने हेतु इन सामग्रियों को प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य बालकृष्ण सोनी ने एनएचपीसी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और कहा कि निश्चित रूप से यह सामर्गी स्कूल एवं छात्रों के  लिए अहम साबित होगी। एनएचपीसी कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत् विकास योेजना के तहत परियोजना के आसपास के क्षेत्रों में सामाजिक विकास को लेकर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इस मौके पर चमेरा-एक पावर स्टेशन के मुख्य अभियंता (विद्युत) प्रकाश चंद, मुख्य अभियंता (सिविल)एसके शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण एवं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App