सरकाघाट की बेटी लेफ्टिनेंट

By: Feb 23rd, 2018 12:03 am

सच हुआ प्रीति धीमान का सपना, वायुसेना में देंगी सेवाएं

सरकाघाट – सरकाघाट उपमंडल की एक और बेटी ने वायुसेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सरकाघाट के वार्ड नंबर सात बैहड़ की प्रीति धीमान पुत्री सुरेश कुमार 26 फरवरी को जोरहाट (असम) फाइव एयरफोर्स अस्पताल में ज्वाइन करेंगी।  प्रीति ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाल्टी में जमा दो की परीक्षा पास करने के बाद शिमला में बीएससी नर्सिंग की।  इसके उपरांत उन्होंने मिलिट्री नर्सिंग शॉर्ट कमिशन 2017-18 की परीक्षा पास की। प्रीति के पिता सुरेश कुमार पशुपालन विभाग जुखाला में एएचए पद पर कार्यरत हैं तथा माता कर्मी देवी गृहिणी हैं। प्रीति की छोटी बहन निधि भी मेडिकल कालेज नाहन में रेडियोग्राफर के पद पर सेवाएं दे रही हैं। छोटा भाई अंजनी धीमान एनआईटी जालंधर में बीटेक कर रहा हैं। प्रीति ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता के अलावा अपने पति श्याम धीमान, जो प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं, को दिया है। प्रीति की इस कामयाबी पर हलके के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पवन ठाकुर, संदीप वशिष्ठ, दलीप सिंह, एनआर पाठक, हरबंस बन्याल, चंद्रमणि वर्मा, प्रताप सिंह चौहान, ध्यान सिंह, अश्वनी गुलेरिया, अमर सिंह चंदेल, नरेश शर्मा, पंजाब सिंह तपवाल, दिलेर सिंह, आरपी ठाकुर, संजय शर्मा, पवन प्रेमी, राजेंद्र महाजन, सीताराम, हरिदास प्रजापति, विजय गुप्ता, विजय ठाकुर, अनिल शर्मा, कमल किशोर गुप्ता, रमेश पटियाल, धर्मपाल गुप्ता, राकेश ठाकुर, विजय गुलेरिया ने उसे बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App