सुंदरनगर में बहुतकनीकी संस्थानों की खेलों का आगाज

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

सुंदरनगर  — उद्योग, श्रम, रोजगार और तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह ने बुधवार को निःशक्त व्यक्तियों के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर में लगभग तीन करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले शहरी आजीविका केंद्र का शिलान्यास किया। बाद में उन्होंने बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में प्रदेश के बहुतकनीकी संस्थानों के छात्र-छात्राओं की 23वीं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया। सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया।  तकनीकी शिक्षा निदेशक शुभकरण सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।  प्रधानाचार्य बहुतकनीकी संस्थान नीरज उप्वल ने बताया कि पांच दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 15 बहुतकनीकी संस्थानों के 500 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।  इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता अजय राणा, पृथ्वी पाल सिंह, भाजपा मंडलाध्यक्ष बैरागी राम, महासचिव जितेंद्र, जिला महासचिव नरेश चंदेल, उपमंडलाधिकारी ना. सुंदरनगर राहुल चौहान, पंजीयक, तकनीकी विश्वविद्यालय विक्रम महाजन, महिला मोर्चा की अध्यक्ष चिंता डोगरा, पंचायत समिति अध्यक्ष सोहन लाल, पार्षदगण सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App