सुन लो…22 से 28 को बालीचौकी बैठेंगे एसडीएम

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

चैलचौक, बालीचौकी— प्रदेश में जयराम ठाकुर सरकार द्वारा एसडीएम गोहर के चार दिन बालीचौकी में बैठने की अधिसूचना जारी होते ही गोहर प्रशासन हरकत में आ गया है। एसडीएम गोहर कुलविंदर सिंह राणा ने जनता की सहूलियत हेतु एक सूचना जारी करते हुए कहा है कि 22 से 24 फरवरी तक उपमंडल गोहर के निम्न कार्य के लिए तहसील कार्यालय बालीचौकी में कैंप लगाया जा रहा है। श्री राणा ने क्षेत्र की आम जनता से अपील की है की उक्त दिनों में स्थानीय निवासी अपने उपमंडल स्तर के सभी कार्यों के निपटारे का लाभ तहसील कार्यालय बालीचौकी में उठाएं। सरकार और प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदम से बालीचौकी की जनता को गोहर पहुंचने के लिए कई मीलों के सफर से निजात मिल जाएगी। बालीचौकी की जनता अब घर द्वार ही उपमंडल स्तर के कार्यों के निपटारे की सहूलियत प्राप्त कर सकेगी। सरकार के फैसले से बालीचौकी घाटी के लोगों में खुशी की लहर है। एसडीएम गोहर ने बताया कि 23 और 24 फरवरी को बालीचौकी में वाहन पंजीकरण व लाइसेंस संबंधी कार्य, जन शिकायत पत्र संबंधी कार्य,  नकल संबंधी कार्य, बंदूक संबंधी और अदालत संबंधी कार्य निपटाए जाएंगे। कुलविंद्र सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 12 फरवरी, 2018 को अधिसूचना जारी की है कि एसडीएम गोहर उपमंडल स्तर के कार्य को करने के माह के चार दिन बालीचौकी की समस्त जनता को सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश कार्यालय में प्राप्त हो चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App