सुरों का महासंग्राम 16 को

By: Feb 13th, 2018 12:05 am

लखविंद्र वडाली ‘हिमाचल की आवाज’ ग्रैंड फिनाले में सेलिब्रिटी जज 

धर्मशाला – ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इंवेट ‘हिमाचल की आवाज’ सीजन-छह के ग्रैंड फिनाले को लेकर प्रदेश भर के संगीत प्रेमियों, युवाओं और लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है। पीजी कालेज धर्मशाला के ऑडिटोरियम में 16 फरवरी को ‘हिमाचल की आवाज’ ग्रैंड फिनाले होगा। प्रदेश भर से चुनकर पहुंचे 18 फाइनलिस्ट में खिताब के लिए सुरों का महासंग्राम होगा। कार्यक्रम में हुनर परखने सूफी और पंजाबी सिंगर लखविंद्र सिंह वडाली बतौर सेलिब्रिटी जज धर्मशाला पहुंचेंगे। वडाली बद्रर्ज के नाम से मशहूर पूर्ण चंद वडाली और प्यारे लाल वडाली के वंशज लखविंद्र वडाली का संगीत लाखों लोगों की पंसद बना हुआ है। ग्रैंड फिनाले में नौ सीनियर व नौ जूनियर कलाकार खिताब जीतने के लिए जोरआजमाइश करेंगे। ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागियों को संगीत की अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा। प्रतिभागियों को एक पुराना गीत, एक नया गीत और एक लोक गीत की प्रस्तुति देनी होगी। प्रतिभागियों ने खिताब के लिए जीतोड़ मेहनत करना शुरू कर दी है।  गौरतलब है कि इससे पहले पांच सीजन में ‘हिमाचल की आवाज’ मंच से निकले हुए सितारे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं।

इनका मिला साथ

जेपी यूनिवर्सिटी वकनाघाट सोलन, कुदरत हार्डवेयर ठाकुरद्वारा पालमपुर, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर, दि मेग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर, मिनर्वा स्टडी सर्किल बिलासपुर, ड्यूक, रत्न सिंह सराफ एंड संस मोती बाजार मंडी, जीईएनईएसआईएस नगरोटा बगवां, एलआईसी, इंडियर करियर डिफेंस एकेडमी बिलासपुर, आस्था हॉस्पिटल मंडी, शोहा टेडर्ज नैरचौक मंडी, आकाश डाइगोनिस्टक लैब टांडा, सरस्वती कोचिंग क्लासेस सुंदरनगर, हिमाचल मैनपॉवर एसोसिएट सुंदरनगर, ई-विग्ंस चामुंडा और हिम्मत रिजार्ट बरोट, इंडस ग्लोबल स्कूल मंडी, न्यू क्रेसेंट स्कूल जोग्रिद्रनगर, आरके इंटरनेशनल स्कूल नवाही सरकाघाट, दयांनद पब्लिक स्कूल जॉडन सरकाघाट मंडी और हरी गंगा नंदन पब्लिक स्कूल लडभड़ोल मंडी हिमाचल के कलाकारों को मंच प्रदान करने में ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के साथ हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App