सॉफ्टवेयर से सौ दिन लक्ष्यों की निगरानी

By: Feb 25th, 2018 12:03 am

मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सेल स्थापित, अपलोड होगा डाटा

शिमला— प्रदेश सरकार के सभी विभागों द्वारा 100 दिन के लिए निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति की निगरानी के लिए एनआईसी के सहयोग से एक सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय में स्थापित ‘प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सेल’ सभी विभागों द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति रिपोर्ट का नियमित अनुश्रवण कर सकेगा। यह जानकारी सचिव, परियोजना मॉनिटरिंग सेल (मुख्यमंत्री) डा. आरएन बत्ता ने शनिवार को सभी विभागाध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। डा. बत्ता ने कहा कि साफ्टवेयर की मुख्य विशेषता यह है कि इसकी पूरी कार्यप्रणाली एसएमएस, मेल व ऑनलाइन एंट्री आधारित है। इससे सारा कार्य पेपरलैस होगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से 100 दिन के लिए निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने तथा नियमित तौर पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से कार्य की प्रगति अथवा लक्ष्यों की उपलब्धियों को अपलोड करने का आग्रह किया, ताकि सभी विभागों के लक्ष्यों की प्रगति रिपोर्ट का नियमित रूप से अनुश्रवण किया जा सके। उन्होंने कहा कि अगले चरण में इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से विभिन्न विभागों की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं का भी अनुश्रवण किया जाएगा। एनआईसी के अधिकारियों ने बैठक में उपस्थित विभागाध्यक्षों को सॉफ्टवेयर पर प्रस्तुति के माध्यम से डाटा अपलोड करने संबंधी जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी  वेबसाइट अथवा दूरभाष नंबर 0177-2880890 तथा मोबाइल नंबर 94184-53053 से भी प्राप्त की जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App