सोलन में बिना टेक्नीशियन एक्स-रे

By: Feb 20th, 2018 12:05 am

सोलन  —क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में एक्स-रे करवाना जानलेवा साबित हो सकता है। एक्स-रे टेक्नीशियन इन दिनों अवकाश पर है, जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे कर्मचारियों के माध्यम से एक्स-रे करवाया जा रहा है, जो इस कार्य के लिए अधिकृत ही नहीं है। खतरे की बात यह है कि यदि एक्स-रे के दौरान आवश्यकता से अधिक रेडिएशन मरीज को दी जाती है, तो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है। ऐसे में मरीज अपनी जान को जोखिम में डाल कर अस्पताल में एक्स-रे करवा रहे हैं। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक विभिन्न प्रकार के एक्स-रे किए जाते हैं। सोलन व सिरमौर जिला से आने वाले मरीजों को यहां पर सस्ते रेट पर एक्स-रे की सुविधा प्रदान की गई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में केवल एक एक्स-रे टेक्नीशियन है, लेकिन बीते कई दिनों से उक्त टेक्नीशियन अवकाश पर है। इसके अलावा एक अन्य कर्मचारी को आउटसोर्स के माध्यम से भी अस्पताल में रखा गया है, लेकिन निजी कारणों से वह भी इन दिनों अस्पताल में नहीं है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डार्क रूम अटेंडेंट के माध्यम से एक्स-रे करवाए जा रहे हैं। एक्स-रे किए जाने से पहले मशीन की रडिएशन सेट की जाती है। यदि मरीज को निर्धारित मात्रा से अधिक रडिऐशन दी जाती है, तो कैंसर जैसी बीमारी होने का खतरा काफी अधिक रहता है। यदि रडिएशन कम हो तो भी एक्स-रे की क्वालिटी सही नहीं आती है। इसलिए रडिएशन का संतुलित होना बेहद जरूरी होता है। यही वजह है कि एक्स-रे टेक्नीशियन को अस्पताल में तैनात किया गया है। हैरानी की बात है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिना एक्स-रे टेक्नीशियन के ही मरीजों के एक्स-रे किए जा रहे हैं। ऐसे में मरीजों की जान पर भी बन सकती है। चिकित्सा अधीक्षक डा. महेश गुप्ता का कहना है कि एक्स-रे टेक्नीशियन अवकाश पर है इसलिए फिलहाल डार्क रूम अटेंडेंट के माध्यम से काम चलाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App