हमीरपुर में गिरे ओले

By: Feb 14th, 2018 12:05 am

हमीरपुर  – विदा लेने के लिए तैयार सर्दी, बारिश के साथ हवा और ओले भी लेकर आई। जिला में सोमवार सुबह शुरू हुई रिमझिम बारिश के बाद रात्रि को तेज हवा चली व कई जगह ओलावृष्टि भी हुई। इस बारिश को गेहूं की फसल के लिए लाभदायक माना जा रहा है। मगर खेतों में सरसों को नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से सरसों की फली से दाने गिरने की आशंका है। हालांकि मंगलवार को दिनभर मौसम साफ  रहा है, लेकिन बारिश के बाद सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अब न्यूनतम तापमान बढ़ेगा, जिससे आने वाले दिनों में सर्दी कुछ कम हो जाएगी। वहीं, सोमवार रात्रि को तेज हवाओं व ओले गिरने से बिजली सप्लाई का नेटवर्क कई जगह बाधित रहा। अधिकांश इलाकों में विद्युत सप्लाई अस्त-व्यस्त रही। झमाझम बारिश के साथ पारा पांच डिग्री नीचे लुढ़क गया है व हमीरपुर में मौसम खुशगवार हो गया है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार शाम तक पारा नीचे गिरने से मौसम में ठंडक घुल गई है व मौसम ने करवट बदल ली है। शहर में मंगलवार को भी बीच-बीच में आसमान में काले बादल छाए रहे। वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल कुछ दिन और मौसम इसी तरह ठंडा रहेगा। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर जिला भर पर पड़ रहा है। ठंड बढ़ने के साथ ही तापमान में रोजाना गिरावट आ रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में मौसम का यह उतार-चढ़ाव जिला के लोगों की मुश्किलें और बढ़ा सकता हैं। सोमवार को हुई बारिश से तापमान में काफी गिरावट आने से सर्दी बढ़ गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App