हिमालयन रोवर्स को सराहना पुरस्कार

By: Feb 15th, 2018 12:10 am

कुल्लू — जिला कुल्लू भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के हिमालयन रोवर्स ओपन कू्र की टुकड़ी सामाजिक क्षेत्र में हर तरह की सामाजिक सेवाओं में अपना योगदान दे रही है। इसी सेवा भाव का परिचय तब हुआ, जब पूरा देश महाशिवरात्रि के उत्सव में जुटा हुआ था और हिमालयन रोवर्स ओपन कू्रकी टुकड़ी रक्तदान कर मानव सेवा के कार्य कर रहे थे। हिमालयन रोवर्स ओपन कू्र के रोवर स्काउट लीडर कमलेश ठाकुर ने बताया कि कू्र 2013 से लेकर अपने आदर्श वाक्य सेवा का आह्वान कर सामाजिक सेवाओं में अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू में लला मेमे फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर को सफल बनाने के प्रचार प्रसार में रोवर कू्र के एक्टिव सदस्य बीजू के नेतृत्व में पिछले दो हफ्तों से हिमालयन रोवर्स कार्य कर रहे थे और हिमालयन रोवर्स की तरफ  से टुकड़ी ने न केवल रक्तदान किया, बल्कि आयोजकों के रूप में कार्य भी किया। फाउंडेशन द्वारा हिमालयन रोवर्स ओपन कू्र के सदस्यों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सराहना पुरस्कार भी दिया गया। यह नेक कार्य जिला कुल्लू के स्काउट मनोहर लाल ठाकुर की अध्यक्षता व देखरेख में हुआ । स्काउट मनोहर लाल ठाकुर ने हिमालयन रोवर्स के कार्यों की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्य में रोवर बीजू, सुमित, पूर्ण, सूर्या कांत, रोहित व राजू विशेष तौर पर मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App