18 गेंदों में हाफ सेंचुरी

By: Feb 19th, 2018 12:06 am

कॉलिन मुनरो ने खेली टी-20 की धांसू पारी

नई दिल्ली— न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर कॉलिन मुनरो ने एक बार फिर अपने बल्ले से आग उगलते हुए टी-20 क्रिकेट की तेज पारी खेली। मुनरो ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के छठे मैच में 21 गेंदों में 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जो उनके अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट के इतिहास की चौथी तेज पारी रही। मुनरो ने 18 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। उनकी इस पारी में तीन चौकों के साथ सात गगनचुंबी छक्के भी शामिल रहे। यानी मुनरो ने 271.43 की औसत से खेली 57 रन की पारी में से 54 रन बाउंड्री से आए। उन्होंने इससे पहले पहली जनवरी, 2018 को विंडीज के खिलाफ इतनी ही गेंदों में अर्द्धशतक पूरा किया था। इस तरह मुनरो दो बार 18 गेंदों में अर्द्धशतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं। उनके अलावा आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी दो बार(पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ) 18 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा कर चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App