85 फीसदी किसानों को क्रेडिट कार्ड

By: Feb 21st, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ —जिला के विभिन्न बैंकों से संबंधित, जिला समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा की तृतीय त्रैमासिक बैठक आज रिकांगपिओ में उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में जिला किन्नौर के विभिन्न बैंकों द्वारा 31 दिसंबर 2017 तक की वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि इस समय जिला किन्नौर में कुल 50 बैंक कार्य कर रहे हैं, जिसमें से 28 बैंक वाणिज्य से संबंधित हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि किन्नौर में इस समय हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक की सबसे अधिक 15 शाखाएं हैं ।  बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के तृतीय त्रेमाही में जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा लगभग 36 प्रतिशत वित्तीय उपलब्धि को प्राप्त किया गया है, जिसमें और सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिला में लगभग 85 प्रतिशत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए हैं। बैठक में नेट कनेक्टिविटी की समस्या बारे भी चर्चा की गई, जिसके कारण लोगों के बैंकिंग कार्य में असुविधा हो रही है। बैठक में उपायुक्त महोदय ने विभिन्न बैंकों के माध्यम से सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका मिशन, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास कार्पोरेशन तथा सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना शामिल है। उपायुक्त ने सभी बैकों से कहा कि वे मनरेगा की दिहाडी आधार के माध्यम से देने के लिए उनके खातों को 100 प्रतिशत  आधार से लिंक करें। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उपायुक्त कार्यालय परिसर में पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम भी भविष्य में स्थापित की जाए। उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने सभी बैंक अधिकारियों से कहा कि वे महीने में एक वित्तीय साक्षरता शिविर अपने ग्रामीण क्षेत्र में अवश्य लगाएं, जिसके द्वारा अपने बैंक के माध्यम से चलाई जा रही सभी वित्तीय योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं । इससे पूर्व अग्रणी जिला मुख्य प्रबंधक रिकांगपिओ दौलत राम मीणा ने जिला के सभी बैंकों की उपलब्धियों की जानकारी प्रस्तुत की। जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिश्वरी नेगी, डीडीएम नाबार्ड परस राम, उपनिदेशक पशुपालन डा. नवीन, खंड विकास अधिकारी कल्पा विवेक पोल, महिला कल्याण परिषद अध्यक्ष रतन मंजरी व विभिन्न बैंकों के प्रबंधक भी बैठक में उपस्थित थे । इस अवसर पर उपायुक्त ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा डेयरी विकास और भेड़ एवं बकरी पालन हेतु क्षेत्र विकास योजना नामक पुस्तक का विमोचन भी किया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App