आग से कम करते हैं मोटापा

By: Feb 13th, 2018 12:05 am

आजकल विजी लाइफस्टाइल के कारण वजन बढ़ना आम समस्या है। आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति मोटापे का शिकार है। मोटापा कम करने और खुद को फिट रखने के लिए लोग बहुत से तरीके इस्तेमाल करते हैं। वर्कआउट से लेकर लोग हैल्दी डाइट अपनाकर वजन कम करना चाहता है, लेकिन आज हम आपको एक अजीबो-गरीब ट्रीटमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं। चीन तो वैसे भी अपने अजीब टेक्नोलॉजी और प्रोडक्शन के मामले में सबसे आगे रहता है। चीन में रहने वाला 11 साल का ली हैंग ‘प्रेडर विली सिंड्रोम’ नाम की बीमारी से ग्रस्त है। इस बीमारी के कारण उसका वजन करीब 147 किलो बढ़ गया है। इस बीमारी में इनसान जितना खाता है, उसका वजन उतना ही बढ़ता चला जाता है। अब इस बच्चे का वजन इतना बढ़ गया है कि उसे कम करने के लिए डाक्टर्स कई तरीके अपना रहे हैं। ली का वजन कम करने के लिए डाक्टर्स ‘हुओ लियो’ नाम के ट्रीटमेंट कर रहे हैं। इस ट्रीटमेंट में शरीर पर आग लगाकर फैट को जलाया जाता है। चीन में यह ट्रीटमेंट आम है। इसमें वजन कम करने के लिए पहले इनसान के शरीर पर गीला टॉवल रखा जाता है, उसके बाद उस पर आग लगा दी जाती है। इससे शरीर का फैट वाला हिस्सा बर्न हो जाता है। ऐसा करने से कुछ महीनों में काफी हद तक चर्बी कम हो जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App