अंतिम शाम नूरां सिस्टर्स के नाम  

By: Mar 24th, 2018 12:07 am

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की लास्ट नाइट में बांधा समां, सूफी गानों से झूमे लोग

बिलासपुर  – राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में नूरां सिस्टर्स सूफी गायिका ज्योति नूरां व सूल्ताना नूरां ने, सूब समां बांधा। दोनों बहनों ने सूफी गीतों की शानदा प्रस्तुति दी। नूरां सिस्टर्स ने जुगनी कैंदिया, मेरा यार ही खुदा, यार दी गली, दुनिया मतलब दी, टूक-टूक, यार दा दीवाना, टूंग-टूंग बजे, जोगन, रब दा करम, प्यार होई जानदा है सहित कई गीत प्रस्तुत किए। राइजिंग स्टार फेम कुमार साहिल ने दिल दियां गलां, मेरे रश्के कमर, बन मेरी रानी-रानी, खाई के पान बनारस वाला व मैं निकला गड्डी लेके, हिमांशी तनवर ने माही वे मोहब्बतां सच्चियां नेए बीड़ी जलाइ ले, जुगनी, मस्त बना देंगे बीबा, लादेन ता नई व यारी चंडीगढ़ वालि, नी तेरी, लोक गायक अतुल राज्टा ने लुगि, नदराडि़या व टेंशन नहीं लेने का, शिमला के संजीव धीमान ने दर्दे दिल, दर्दे जिगर, मंडी की नम्रता ने मैं परेशान, विन्नी चौहान ने तू माने या न माने दिलदारा गीत, लोक गायक जीतू सांख्यान ने अंबरा बिजली चमके, आसिफ ने शिव कैलाशों के वासी, अभिषेक कुमार ने आज कल याद कुछ, प्रेम लाल ने भाखड़े रा डैम, शिवानी ने बरखा री छम्म-छम्म, संजीव कुमार ने वखरा स्वैग, आरती ने माए नी मेरिए, मुनीष भारद्वाज ने पतना दे तारूआ व अनन्या शर्मा ने दिल मेरा मुफ्त का गीत प्रस्तुत किया। इसके अलावा बिलासपुर के मनन सांख्यान ने मनमोहक कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं, कांगड़ा के छत्तर सिंह, टेक चंद, वैशाली ठाकुर, सुभाष राणा, सतीश, सुरेश,्र नरेंद्र ठाकुर, नितीश, निमो चौधरी, विरेंद्र दत्त, लेहर म्यूजिकल गु्रप डैहर, नटराज कला मंच नादौन, रामेश्वर व सुरेश शर्मा म्यूजिकल ग्रुप शिमला, विजय म्यूजिकल गु्रप डैहर, रिंकू म्यूजिकल गु्रप सुंदरनगर व विरासत म्यूजिकल गु्रप, गोपाल शर्मा, श्याम लाल, संजीव कुमार, कृष्ण पाल, मोहम्मद अख्तर, सुखदेव, लच्छिया राम, सोनिका, रूप लाल, सन्नी, गौरव कौंडल, श्याम लाल, राहुल, राइजिंग स्टार म्यूजिकल गु्रप व माउंट कैलवरी कांवेंट स्कूल बिलासपुर ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App