अनमोल वचन

By: Mar 31st, 2018 12:05 am

* शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं, खुद जहां हंै वहीं पर रहते हैं, पर दूसरों को उनकी मंजिल तक  पहुंचा ही देते हैं

* इज्जत और तारीफ   मांगी नहीं जाती, कमाई जाती है, नेत्र केवल दृष्टि प्रदान करते हंै परंतु हम कहां क्या देखते हैं यह हमारे मन की भावना पर निर्भर है

* दुखी सब है संसार में, कौन है जो सुखी है, किसी को अपना दुख दर्द देता है

तो किसी को दूसरों का सुख दर्द देता है

* चरित्र अगर कपड़ों से तय होता, तो कपड़ों की दुकान मंदिर कहलाती


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App