अब राज्य स्तर का हुआ सुकेत देवता मेला

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की करोड़ों की घोषणाएं

सुंदरनगर – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर विस क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए की घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि निहरी में आईटीआई, कांगू में लोक निर्माण विभाग का उपमंडल कार्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मलोह में साइंस क्लासेज चलाने और राजकीय कालेज डैहर के लिए पांच करोड़ रुपए देने की घोषणा की। सीएम ठाकुर ने पारंपरिक देवता मेले का दर्जा राज्य स्तरीय करने की भी घोषणा की। वहीं उन्होंने देवलुओं के नजराने में भी 20 फीसदी की बढ़ोतरी की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुंदरनगर में राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर में  73 लाख रुपए की लागत से निर्मित कृषि विभाग के संग्रहण केंद्र भवन तथा 4.46 करोड़ रुपए की स्मार्ट भूमिगत डस्टबिन परियोजना का लोकार्पण किया। उन्होंने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड कालोनी सुंदरनगर में  3.47 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित वन विभाग के प्रशिक्षण संस्थान परिसर तथा  2.46 करोड़ रुपए की लागत से बने रेंजर प्रशिक्षण भवन का भी लोकार्पण किया। उन्होंने तीन करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्रीय प्रयोगशाला भवन की आधारशिला भी रखी। उन्होंने इस अवसर पर जामुन के पौधे का रोपण भी किया। उन्होंने इस अवसर पर संस्थान की वेबसाइट का भी शुभारंभ किया। इस अवसर वन मंत्री गोविंद ठाकुर, विधायक राकेश जम्वाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा नंदा, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन तरुण कपूर प्रधान मुख्य अरण्यपाल गोराया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App