अमरीका की धमकी, छोड़ देंगे संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद

By: Mar 25th, 2018 12:02 am

वाशिंगटन — जेनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद द्वारा इजरायल के खिलाफ पांच निंदा प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद अमरीका ने शनिवार को कहा कि उसका धैर्य अब खो रहा है और उसने फिर से इस परिषद से हटने की धमकी दी। अमरीकी राजदूत निक्की हेली ने एक बयान में कहा कि इजरायल के खिलाफ परिषद का रवैया बिलकुल पक्षपातपूर्ण है, जबकि इस संगठन ने उत्तर कोरिया, ईरान और सीरिया के खिलाफ सिर्फ तीन प्रस्ताव ही पारित किए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा धैर्य असीमित नहीं है। इस कदम से यह साफ हो गया है कि यह संगठन अपनी साख खो चुका है, जिसे मानव अधिकारों का सच्चा हिमायती होना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App