अरसू में जगह-जगह गंदगी के ढेर

By: Mar 17th, 2018 12:05 am

स्वच्छता अभियान की खुल रही पोल, कचरा प्रबंधन न होने से स्थानीय लोग परेशान

रामपुर बुशहर – राज्य में समय-समय पर स्वच्छता को लेकर पंचायत स्तर पर कई अभियान चलाए जा रहे हैं। बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्रों की कई पंचायतों में स्वच्छता को लेकर पहल करने के बजाय स्वच्छता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला अरसू पंचायत में स्वच्छता अभियान की पोल खुलकर सामने ला रहा है। स्वच्छता को लेकर प्रदेश की कुछ पंचायतें सम्मानित भी हो चुकी हैं, लेकिन कुछ पंचायतों में अभी भी स्वच्छता अभियान सफल नहीं हो पा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि निरमंड खंड की अरसू पंचायत में बीते कई वर्षों से गंदगी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से मात्र 40 मीटर की दूरी पर गंदगी के ढे़र लगे हुए हैं। ऐसे में क्षेत्र में बीमारी फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है। यहां नाले में नियमों को ताक पर रखकर कूड़ा-कचरा डाला जा रहा है। अरसू बाजार में कचरा प्रबंधन न होने से स्थानीय लोग खासे परेशान हैं। इस समस्या को लेकर न तो पंचायत और न ही विकास खंड अधिकारी कोई गौर फरमा रहे हैं। इलाके के हिमेश ठाकुर, दिनेश, अमित सिंह, बलराज, नरेश ठाकुर, उत्तम राम, बृजलाल, राजकुमार, दिला राम, आशीष अग्रवाल, डोला राम सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि अरसू बाजार की सारी गंदगी यहां नाले में ठिकाने लगाई जा रही है। पंचायत को कई मर्तबा गंदगी की समस्या दूर करने को लेकर शिकायत भी की गई, लेकिन वर्षों बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने प्रशासन और पंचायत से जल्द से जल्द गंदगी की समस्या दूर करने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App