अवैध निर्माण जारी रहेगी कार्रवाई

By: Mar 21st, 2018 12:10 am

सोलन —उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने कहा कि शहर में अवैध भवन निर्माण पर चल रही कार्रवाई जारी रहेगी, इसके लिए जल्द ही वह नगर परिषद के साथ एक बैठक भी करेंगे। विनोद कुमार ने पत्रकार वार्ता में कहा कि शहर के विकास करने के लिए वह तैयार हैं। जिला प्रशासन गर्मियों के मौसम में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस वर्ष गर्मियों के दौरान जिला प्रशासन टैंकों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति सीधे जल भंडारण टैंकों में करेगा,  ताकि सभी को पेयजल का समान वितरण सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला में 100 दिन के एजेंडे पर कार्य किया जा रहा है। सभी विभागों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए थे। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर 100 दिवस के एजेंडे में की गई कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी। सोलन शहर में नालियों को पक्का करने कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। इस कार्य के लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन को निर्देश दिए जाएंगे कि विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को लाने और ले जाने वाले वाहनों की पूरी जांच की जाए। इस कार्य में सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित बनाई जाएगी। शहर में चलाए जा रहे ऑटो रिक्शा में किराया सूची प्रदर्शित करना अनिवार्य बनाया जाएगा। विनोद कुमार ने कहा कि सोलन जिला में विभिन्न सड़कों एवं संपर्क मार्गों का समुचित रखरखाव, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना तथा प्रदेश सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उपायुक्त ने कहा कि सोलन जिले को पहले ही खुले में शौचमुक्त घोषित कर दिया गया है। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित बनाएगा कि औद्योगिक क्षेत्रों एवं झुग्गी-झोंपड़ी बहुल क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालय स्थापित किए जाएं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोलन मोहित चावला ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई ‘गुडि़या’ हेल्पलाइन तथा ‘शक्ति’ बटन ऐप की महिलाओं को जानकारी प्रदान की जा रही है। मोहित चावला ने कहा कि नागरिक परेशानी की स्थिति में पुलिस को व्हाटसऐप नंबर 76500-00600 पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App